अपडेटेड – 21 जनवरी 2022

आईपीएल की दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को बीसीसीआई द्वारा लेटर ऑफ़ इंटेंट (LOI ) मिलने के बाद आधिकारिक रूप से अब ये टीमें आईपीएल का हिस्सा हो गई हैं | जहाँ पुरानी आठ टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है वहीं बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक दोनों टीमों को 22 जनवरी शाम 5 बजे तक ऑक्शन पूल में से 3-3 खिलाड़ियों को चुनकर बोर्ड के पास भेजना होगा |

वैसे तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत अप्रैल से होनी है लेकिन कोरोना की वजह से इस पर अभी संशय के बादल छाए हुए हैं | अगर मार्च-अप्रैल तक देश में कोरोना के हालात ठीक नहीं हुए तो बीसीसीआई के प्लान बी में दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया जैसे संभावित स्थल हैं जहाँ आईपीएल का आयोजन हो सकता है |

Also Read: TATA IPL 2022: टाटा ने वीवो से छीनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप

मेगा ऑक्शन कब होगा ?

मेगा ऑक्शन (mega auction) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है | हो सकता है कि कोरोना की वजह से तारीखों में थोड़ा फेरबदल हो लेकिन इसकी संभावना कम है |ऑक्शन में करीब 350 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है | इस बार हर टीम की पर्स वैल्यू 90 करोड़ है |

खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सबसे ज्यादा पैसा पंजाब किंग्स के पास बचा है (74 करोड़ ) इसलिए यह टीम बड़े खिलाड़ियों पर दाव लगा सकती है |हर टीम के बेड़े में कुल 27 खिलाड़ी होंगे जिनमें से 19 भारतीय और 8 विदेशी होंगे |

जिन खिलाड़ियों को ऑक्शन में भाग लेना है वो 20 जनवरी तक अपना नाम बोर्ड (BCCI) को भेजेंगे |

Also Read: ICC T20 World Cup 2022: Team India Schedule, Match Timings In IST, Venues, And Date

2021 मिनी ऑक्शन

इससे पहले 2021 में चेन्नई में मिनी ऑक्शन हुआ था जिसमें कुल 292 खिलाड़ियों ने लिया था इसमें 164 भारतीय,125 विदेशी और 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों ( ये वो देश हैं जिन्हें आईसीसी से टेस्ट खेलने की मान्यता प्राप्त नहीं हुई है | ) से थे |इस ऑक्शन में आठ फ्रेंचाइजियों ने कुल 57 खिलाड़ियों को ख़रीदा था | जिनपर 1,45,30,00000 खर्च हुए थे |

पिछले ऑक्शन में दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है) आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16. 25 करोड़ में ख़रीदा था |

यहाँ हम उन खिलाड़ियों की सूची दे रहे हैं जो 2021 में टीमों का हिस्सा थे पर उनकी टीमों ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया और अब वो इस मेगा ऑक्शन में भाग लेंगे |

Also Read: ICC T20 World Cup 2022: Prize Money Details And Tickets

मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी, ईशान किशन,सौरभ तिवारी, राहुल चहर,जयंत यादव, अंकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, अनमोल प्रीत सिंह , आदित्य तारे,रूश कलारिया, युद्धवीर चरक |
विदेशी खिलाड़ी – क्विंटन डी कॉक, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, मार्को जानसेन, एडम मिल्ने, क्रिस लिन,ट्रेंट बोल्ट

रिटेन – टीम ने इन्हें रिटेन किया है – रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ,जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव,केरोन पोलार्ड

Also Read: IPL 2022: Released And Retained Players List, Remaining Purse Value Of All Teams

अहमदाबाद

अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम ने तीन खिलाड़ियों को ख़रीदा है

हार्दिक पांड्या – 15 cr
राशिद खान – 15 cr
शुभमन गिल – 7 cr

टीम की बची पर्स वैल्यू – 53 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स

सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडू ,दीपक चहार, भगत वर्मा, के एम आसिफ, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, एन जगदीशन, हरि निशांत, साईं किशोर, कृष्णप्पा गौथम

Also Read: ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2022: Schedule, Venue, Qualification, Ranking, Winners

विदेशी खिलाड़ी – सैम कुर्रन, जोश हैज़लवुड, ब्रावो, लुंगी नगदी, मिचेल सेंटनेर, फॉफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर

रिटेन खिलाड़ी – धोनी (MS Dhoni) – 12 करोड़
रविंद्र जडेजा – 16 करोड़
मोईन अली (इंग्लैंड ) – 8 करोड़
रुतुराज गायकवाड़ – 6 करोड़

Also Read: ICC WTC 2021-2023: ICC World Test Championship Points Table And Fixtures

टीम लखनऊ

Lucknow टीम ने तीन खिलाड़ियों को ख़रीदा है, ये हैं
के एल राहुल (KL Rahul) – 15 करोड़
रवि बिश्नोई – 4 करोड़
मार्कस स्टॉयनिस – 15 करोड़

टीम की बची पर्स वैल्यू – 56 करोड़

के एल राहुल (KL Rahul) का नाम इस टीम के कप्तान की दौड़ में सबसे आगे है | इस टीम के अन्य संभावित खिलाड़ी – , शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

Also Read: IPL 2022: MS Dhoni To AB de Villiers, A Look At IPL’s 100 Crore Club

दिल्ली कैपिटल्स

शिखर धवन, रविचंद्रन आश्विन, श्रेयस अय्यर, (Shreyas Iyer)अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, आवेश खान,उमेश यादव, ललित यादव, अमित मिश्रा, विष्णु विनोद, रिपल पटेल, कुलवंत खेजरोलिया, प्रवीण दुबे, लुकमान हुसैन मेरीवाला |

विदेशी खिलाड़ी- कगिसो रबाडा, मार्कस स्टॉयनिस, सैम बिलिंग्स,टॉम कुर्रन,सिमरन हेटमायर,बेन द्वारसुइस,

रिटेन खिलाड़ी – पृथ्वी शॉ – 7.5 करोड़, पंत ( Rishabh Pant) – 16, 000,0000 करोड़, अक्षर पटेल – 9 करोड़, एनरिक नोर्त्जे (दक्षिण अफ्रीका ) – 6.5 करोड़

Also Read: BBL: Big Bash League History, Teams, All- Season Winners, Records, Prize Money, And All You Need To Know

कोलकाता नाइट राइडर्स

राहुल त्रिपाठी,कुलदीप यादव,दिनेश कार्तिक,शुभमन गिल, नितीश राणा,कमलेश नगरकोटी,शिवम मावी,करुण नायर, संदीप वारियर,हरभजन सिंह,पवन नेगी,प्रसिद्ध कृष्णा, वैभव अरोड़ा, गुरकीरत सिंह मान|

हरभजन सिंह ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है |

विदेशी खिलाड़ी- टीम सेफर्ट, शेल्डन जैक्सन,पैट कमिंस, टीम साउथी, शाकिब अल हसन, बेन कटिंग,लॉकी फर्गुसन

रिटेन खिलाड़ी- सुनील नरेन (वेस्ट इंडीज ) – 6 करोड़, वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़,
रसेल (वेस्ट इंडीज ) – 12 करोड़, वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़

Also Read: Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली ने टी20 और वनडे के बाद टेस्ट की कप्तानी को भी अलविदा कहा

पंजाब किंग्स

के एल राहुल, मोहम्मद शमी, दीपक हुडा,शाहरुख़ खान,मुरुगन आश्विन,रवि बिश्नोई,मंदीप सिंह,जलज सक्सेना,उत्कर्ष सिंह सरफ़राज़ खान, दर्शन नलकांडे, प्रभासिमरण सिंह, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल,सौरभ कुमार |
विदेशी खिलाड़ी- एडेन मारक्रम,मोजेज हेनरिक्स,क्रिस जॉर्डन,क्रिस गेल,आदिल राशिद,नाथन एलिस,निकोलस पूरन,फेबियन एलन
रिटेन खिलाड़ी –  अर्शदीप सिंह (अनकैप्ड खिलाड़ी )- 4 करोड़ , मयंक अग्रवाल – 12 करोड़,

गेल शायद मेगा ऑक्शन में भाग न लें

राजस्थान रॉयल्स

रियान पराग,श्रेयस गोपाल,राहुल तेवतिया,अनुज रावत,शिवम दुबे,जयदेव उनादकट,महिपाल लोमरोर,चेतन सकारिया,आकाश सिंह,कार्तिक त्यागी,मनन वोहरा,मयंक मारकंडे, के सी करियप्पा, कुलदीप यादव |
विदेशी खिलाड़ी – क्रिस मॉरिस, तबरेज शम्सी, लियाम लिविंगस्टोन,डेविड मिलर, ओशन थॉमस,ग्लेंन फिलिप्स, एंड्रू टॉय, एविन लेविस,मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
रिटेन खिलाड़ी – बटलर (इंग्लैंड ) -10 करोड़, संजू सैमसन – 14 करोड़,,यशस्वी जायसवाल – 4 करोड़

Also Read: Kolkata Knight Riders (KKR): Captain List All-Seasons, And Team Performance From 2008 Till To Date

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर

युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल,हर्षल पटेल,नवदीप सैनी,के एस भरत,मोहम्मद अज़हरुद्दीन,रजत पाटीदार,सचिन बेबी,पवन देशपांडे,शाहबाज़ अहमद,सुयेश प्रभुदेसाई, आकाशदीप
विदेशी खिलाड़ी- ए बी डिविलियर्स, स्कॉट कुग्गेलेजिन, वनिंदू हसरंगा,टिम डेविड, कायली जेमिसन,जॉर्ज गार्टन, डेन क्रिस्टियन, दुष्मंथा चमीरा,एडम ज़म्पा, डेनियल सेम्स
रिटेन खिलाड़ी – मोहम्मद सिराज – 7 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया ) – 11 करोड़, कोहली – 15 करोड़.

Also Read: IPL 2022 Team List, Captains, Home Ground, Head Coaches, And Owners

सनराइजर्स हैदराबाद

भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग,सिद्धार्थ कौल, विजय शंकर, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, श्रीवत्स गोस्वामी, जगदीशा सुचित,शाहबाज नदीम, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, बासिल थमपि, केदार यादव
विदेशी खिलाड़ी- राशिद खान,एस रदरफोर्ड, मुजीब उर रहमान, डेविड वार्नर, मोहम्मद नबी,जेसन रॉय, जेसन होल्डर,
रिटेन खिलाड़ी –  अब्दुल समद – 4 करोड़, उमरान मालिक – 4 करोड़, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)  – 14 करोड़

इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और वान डर डुसेन, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे,वेस्ट इंडीज के रोस्टोन चेज जैसे कई खिलाड़ी पहली बार ऑक्शन में भाग ले सकते हैं |