IPL 2023
Image Source- IPL/BCCI

अपडेटेड – 14 मई 2022

IPL 2022 Playoff Scenario. 26 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2022 का कारवां आधे से ज्यादा सफर पूरा कर चुका है | अब तक इस टूर्नामेंट में बहुत सी अप्रत्याशित चीजें देखने को मिली हैं | पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आठ मैच के बाद भी एक अदद जीत को तरस रही | चार बार की चैंपियन चेन्नई (CSK) का भी बुरा हाल है | जिसे आठ मैच में सिर्फ दो जीत नसीब हुई है | पहली बार आईपीएल (IPL 2022) की टीवी व्यूअरशिप में 33% की गिरावट हुई | वहीं नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही | कुछ पुराने धुरंधर जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) ,रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ,रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ,ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्ले से एकदम फेल हो रहे | जबकि VIVO IPL 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी धमाल मचा रहे | अब टूर्नामेंट उस दौर में पहुँच गया है जहाँ प्लेऑफ की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है | इस स्थिति में कुछ बड़ा उलट फेर नहीं हुआ तो ये चार टीमें आईपीएल 2022 प्लेऑफ में खेलती नजर आएंगी | ये सभी टीमें पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में पहले से पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं |

ये भी पढ़ें : IPL 2022: रोहित शर्मा को हुआ क्या है, मुंबई (MI) की रिकॉर्ड हार की वजह क्या है ?

IPL 2022 Playoff Schedule

पहला क़्वालिफ़ायर – 24 May – Eden Gardens
एलिमिनेटर – 25 May – Eden Gardens
दूसरा क़्वालिफ़ायर – 27 May – Ahmedabad
फाइनल – 29 May – Ahmedabad

आइये जानते हैं कि कौन सी चार टीमें आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुँचने की प्रबल दावेदार हैं –

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

टूर्नामेंट की नई टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितों को हैरान भी किया है और प्रभावित भी | पांड्या,राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्गुसन सब के सब लय में हैं और टीम को लगातार जीता रहे हैं | 12 मैचों में इस टीम को अब तक केवल 3 मैचों में हार मिली है और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है | वैसे तो क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है लेकिन 12 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है |अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से टीम निश्चित रूप से फाइनल में भी पहुंचेगी |

KKR vs GT

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

आईपीएल 2021 में 14 में से केवल 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रहने वाली राजस्थान का सितारा इस साल बुलंदी पर है और वो 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है | विस्फोटक बटलर, फिरकी के जादूगर आश्विन और चहल, कप्तान संजू समेत इस टीम के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे | टीम को और 2 मैच खेलने हैं और यह टीम प्लेऑफ क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार है |

सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

पिछले साल यह टीम 14 में से केवल 3 मैच जीत कर आखिरी पायदान पर थी | लेकिन इस बार टीम के तेवर और कलेवर दोनों बदले-बदले से नजर आ रहे हैं | वैसे तो सनराइज़र्स के खेमे में कोई बड़ा स्टार नहीं है लेकिन टीम सामूहिक रूप से स्टार की तरह प्रदर्शन कर रही | टूर्नामेंट के पहले दो मैच हारने के बाद हैदराबाद ने लगातार 5 मैच जीते हैं | इस प्रदर्शन के लिहाज से टीम प्लेऑफ में निश्चित रूप से पहुंचेगी |

लखनऊ सुपर जायंट्स / रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG/RCB)

प्लेऑफ की चौथी टीम जायंट्स या चैलेंजर्स में से कोई एक हो सकती है | लखनऊ के 12 मैचों में 8 जीत से साथ 16 अंक हैं | अगले 2 मैचों में टीम अगर 1 जीत जाती है तो बड़ी आसानी से अगले दौर में प्रवेश कर लेगी | वहीं बैंगलोर के 13 मैचों में 14 अंक हैं | इसे प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अगले मैच जीतने होंगे |

इन दोनों टीमों के लिए राहत की बात यह है कि बाकी टीमों की लय अच्छी शुरुआत के बाद बिगड़ गई है | मुंबई की लय शुरुआत से ही बिगड़ी थी | चेन्नई भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है | कोलकता,दिल्ली,पंजाब के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं दिख रही | इसलिए लखनऊ और बैंगलोर की राह थोड़ी आसान दिख रही |