चुनाव आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया,क्योंकि हमारे सभी राजनीतिक दल इस मसले पर एक थे कि कोरोना से चाहे लोगों की कितनी भी जान जाए लेकिन लोकतंत्र जीवित रहना चाहिए और इसके लिए चुनाव नहीं रुकने चाहिए |

तो क्या अब बीसीसीआई भी चुनाव आयोग की तर्ज पर आईपीएल 2022 की तारीखों का ऐलान कर देगा जो अप्रैल के पहले हफ्ते से प्रस्तावित है ?

नवंबर 2021 में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि आईपीएल 2022 भारत में ही होगा | उस बयान के वक्त लोग यह मानकर चल रहे थे कि यह कोरोना की आखिरी लहर है और इसके बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा,शायद बीसीसीआई की भी यही सोच रही होगी |

Also Read: Lucknow IPL Team 2022: Captain, Players List, Head Coach, Owner, Logo, Jersey, And All You Need To Know

लेकिन होनी और कोरोना को कोई नहीं टाल सकता | देश-दुनिया के लोग अभी कोरोना के भयावह दूसरी लहर से उबर ही रहे थे कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दस्तक दे दी और देखते ही देखते इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया | बीसीसीआई ने कोरोना के चलते रणजी ट्रॉफी सहित अनेक घरेलु टूर्नामेंट्स को स्थगित कर दिया है | इसलिए अब कयासों का बाजार गर्म हो रहा है कि क्या आईपीएल का आयोजन देश में संभव हो पाएगा ?

आईपीएल 2022 कहाँ होगा?

कोरोना की तीसरी लहर ने अभी सिर्फ दस्तक दी है यह पीक पर जाएगा, फिर धीरे-धीरे नीचे आएगा | अगर पिछले दो लहरों को देखें तो कम से कम डेढ़ से दो महीने | यानि मार्च तक | ऐसी स्थिति में भारत में आईपीएल होना संभव नहीं है | पिछली बार आईपीएल की शुरुआत तो देश में हुई थी लेकिन कोरोना के बढ़ते केस,खिलाड़ियों के संक्रमित होने और आलोचनाओं की वजह से बीसीसीआई को VIVO IPL 2021 बीच में स्थगित करना पड़ा था और बाकी के मैच यूएई में हुए थे |

सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई का एक प्लान यह भी है कि आईपीएल 2022 के सारे मैच मुंबई में कराए जाएं |

Also Read: Ahmedabad IPL Team 2022: Players List, Captain, Head Coach, Owner, Logo, Jersey, Home Ground & Sponsor

इस बार बीसीसीआई ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहेगा | चूँकि यूएई बीसीसीआई के लिए एक ओके.टेस्टेड और पसंदीदा जगह है इसलिए ज्यादा संभावना है कि आईपीएल 2022 यहीं पर हो |

ऑस्ट्रेलिया में भी हो सकता है आईपीएल !

आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई का प्लान ए भारत है प्लान बी यूएई और अगर प्लान बी भी नाकाम रहा तो फिर अगस्त 2022 में आईपीएल के ऑस्ट्रेलिया में आयोजन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता | इसकी एक वजह यह भी है कि T20 World Cup 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक ऑस्ट्रेलिया में होगा |

Also Read: IPL 2022 Team List, Captains, Home Ground, Head Coaches, And Owners

आईपीएल में पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेते हैं,इसलिए यह प्लान भी मुमकिन है ताकि खिलाड़ियों को आईपीएल से सीधे विश्व कप खेलना मुफीद रहेगा और वो एक ही बायो बबल में रहेंगे |

आईपीएल 2022 Schedule क्या है ?

वैसे तो आधिकारिक तौर पर बोर्ड की ओर इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि IPL 2022, 3 अप्रैल से शुरू होगा | (अगर कोरोना के हालात सामान्य रहे तो ) उद्घाटन मैच चेन्नई में और फाइनल संभवतः वानखेड़े या नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा | 10 टीमें इस ख़िताब के लिए कुल 74 मैच खेलेंगी |

Also Read: IPL 2022 Mega Auction: Date And Time, Venue, Purse Value, And Retention Rules

क्या आईपीएल 2022 स्थगित होगा ?

कोई सवाल ही पैदा नहीं होता | आईपीएल ने बीसीसीआई को मालामाल कर दिया और यह माल जहाँ से आया है और जिन्होंने टीमों पर करोड़ों,अरबों लगाया है वो कोई समाज सेवक नहीं हैं | वो कतई नहीं चाहेंगे कि आईपीएल किसी भी सूरत में स्थगित हो | खाली स्टेडियम में भी मैच होंगे तो भी स्पांसर्स,टीम मालिकों और बीसीसीआई की जेब में खूब पैसे बरसेंगे |

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन कब और कहाँ होगा ?

यह 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है | कोरोना के खतरे को देखते हुए इस पर भी तलवार लटक रही है | मेगा ऑक्शन (mega auction) से पहले आईपीएल की दो नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद ) खिलाड़ियों के ऑक्शन पुल से 3- 3 खिलाड़ियों को रिटेन करना है | बाकी सभी टीमों ने रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है |