IPL 2022 Mega Auction: जानिये, राइट टू मैच (RTM) कार्ड क्या है,मिनी और मेगा ऑक्शन में क्या अंतर होता है ?

अपडेटेड – 10 फरवरी 2022

इस बार भले ही कोरोना की वजह से आईपीएल (VIVO IPL 2021) को बीच में रोकना पड़ा और बीसीसीआई बचे हुए मैच दुबई में कराने जा रही,लेकिन अगले साल के आईपीएल के लिए तैयारियां चल रही हैं । इस साल की तुलना में 2022 का आईपीएल और भव्य होगा ।

दरअसल 2022 की शुरुआत में आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होगा | चूंकि हर 3 साल में यह मेगा ऑक्शन होता है जिसमें सभी फ्रेंचाइज़ी नए सिरे से खिलाड़ियों की बोली लगाती है,उन्हें रीटेन करती हैं । इसमें कुछ खास नियम भी होंगे, जैसे – RTM यानी राइट टू मैच। आइए जानते हैं कि आखिर ये आरटीएम है क्या ?

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 Auction Exclusive : जानिये उन खिलाड़ियों के बारे में जो 2008 ऑक्शन का हिस्सा थे और अब 2022 मेगा ऑक्शन में भी भाग लेंगे

कब होगा आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन ?

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा | इसकी शुरुआत 12 तारीख को दिन के 11 बजे से होगी | ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें भारत के 370 और विदेश के 220 खिलाड़ी होंगे | ऑक्शन में 8 बेस प्राइस ब्रैकेट्स रखा गया है | अधिकतम दो करोड़ जबकि न्यूनतम 20 लाख है | कुल 48 खिलाड़ी (17 भारतीय,31 विदेशी ) 2 करोड़ की बेस प्राइस में हैं |

राइट टू मैच (RTM) कार्ड क्या है?

 ‘राइट टू मैच’ यानी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल आईपीएल मेगा ऑक्शन में होता है | मेगा ऑक्शन हर 3 साल में होता है | इस आरटीएम कार्ड के जरिए कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने 2 पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है | जब नीलामी के दौरान किसी खिलाड़ी की कीमत तय हो जाती है, तब उसकी पुरानी टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस कार्ड के जरिए उन्हें रिटेन करना चाहती हैं या नहीं |

ये भी पढ़ें : IPL 2022 Auction: जानिए उन 10 Marquee Set खिलाड़ियों के बारे में जो ऑक्शन में सबसे पहले बिकेंगे

इस दौरान कोई भी टीम अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, 3 खिलाडियों को सीधे रिटेन किया जाता है, जबकि 1 RTM के जरिए पुरानी टीम में वापस आ सकते हैं |

नोट – (इस बार दो नई टीमों की वजह से बोर्ड आईपीएल फ्रैंचाइजी को आरटीएम कार्ड का प्रयोग करने की अनुमति नहीं देगा | )

2022 मेगा ऑक्शन और आरटीएम

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में अपनी पिछली टीम के कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ रखने का नियम है। सभी टीमों को यह ऑप्शन दिया गया है कि पिछली टीम के कुल 4 खिलाड़ियों को वह अपने साथ रख सकती हैं। जबकि बाकी सभी खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।

RTM यानी राइट टू मैच के जरिए फ्रैंचाइजी किसी भी 2 रिलीज खिलाड़ी को अपने साथ रख सकती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्हें रिटेन्शन (Retention) और आरटीएम के तहत 3 कैप्ड इंडियन प्लेयर्स  के नियम को भी मानना होगा।

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 Auction: Full Players List With Base Price PDF Download

जहां तक पैसे की बात है तो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि खिलाड़ी को कोई नुकसान ना हो। आरटीएम प्लेयर्स के लिए टीम को उतनी ही रकम देनी होगी जितनी कि दूसरे टीम ने ऑफर किया है।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा |

बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को दुबई में दो नई टीमों की घोषणा की | जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था लखनऊ अहमदाबाद दो नई टीमें हैं | लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ और अहमदाबाद के लिए सीवीसी कैपिटल ने सबसे ज्यादा 5600 करोड़ की बिडिंग भरी थी | ये दोनों टीमें अब IPL 2022 में भाग लेंगी |अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) से 2027 की अवधि के लिए नए ब्रॉडकास्टर का एलान किया जाएगा |

लखनऊ (Lucknow) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स जबकि अहमदाबाद (Ahmedabad) गुजरात टाइटंस के नाम से जानी जाएगी

ये भी पढ़ें: IPL 2002 Auction Live: Auctioneer, Hotel, Live Streaming & All You Need To Know

आरटीएम की शर्तें

मेगा ऑक्शन में भले ही राइट टू मैच का नियम हो लेकिन इसके साथ ही सभी टीमों को अधिकतम 3 कैप्ड इंडियन प्लेयर्स का नियम भी मानना होता है। दरअसल कैप्ड प्लेयर्स वो होते हैं जो जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में खेला हो। टीम में ज्यादा-से-ज्यादा 2 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।  

अनकैप्ड खिलाड़ी वो होते हैं जिन्होंने अपने देश के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो। एक टीम में कुल इतने ही खिलाड़ी फिर से रखे जा सकते हैं।

लेकिन अगर कोई फ्रैंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो वह आरटीएम का उपयोग नहीं कर पाएगी |

ये भी पढ़ें: ICC : आईसीसी ने किया बड़ा एलान,अगले दस सालों में टी 20 विश्व कप सहित 17 टूर्नामेंट होंगे

मिनी और मेगा ऑक्शन में क्या अंतर है ?

बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि आईपीएल में होने वाले मिनी और मेगा ऑक्शन में क्या अंतर है ? कभी-कभी लोग इसे एक ही समझ लेते हैं,लेकिन’दोनों में बहुत फर्क है | मिनी ऑक्शन हर साल होता है जबकि मेगा ऑक्शन तीन साल में एक बार होता है |अंतिम मेगा ऑक्शन 2018 में हुआ था और इस हिसाब से 2021 में फिर मेगा ऑक्शन होता,लेकिन कोरोना की वजह से इसे अगले साल तक स्थगित कर दिया गया |

दो खिलाड़ियों को रिकॉल करने का नियम

जैसे 2018 में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने अपने 2 टॉप खिलाड़ियों, किरॉन पोलार्ड और क्रुनाल पांड्या को टीम में वापस लाने के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में बनाए रखा।

ये भी पढ़ें: IPL Winning Captains List From 2008 Till Date

IPL 2018 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पोलार्ड के लिए 5.40 करोड़ की अंतिम बोली लगाई। वहीं पोलार्ड को अपने साथ रखने के लिए मुंबई इंडियन्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया। लेकिन इसके लिए उसे इतनी ही रकम यानी 5.40 करोड़ रुपये देने पड़े।

इसी तरह क्रुनाल पांड्या को भी फिर से टीम में लाया गया लेकिन ये और भी महंगा सौदा था। क्रुनाल को RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से वापस लाने के लिए 8.80 करोड़ रुपये देने पड़े।