ICC : आईसीसी ने किया बड़ा एलान,अगले दस सालों में टी 20 विश्व कप सहित 17 टूर्नामेंट होंगे

0
ICC Annual Conference 2022
Image Source - Twitter.com/ICC

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक जून को हुए एक वर्चुअल बैठक में विश्व कप एवं चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़े बदलाव की घोषणा की। जिसके अनुसार अब विश्व कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। ( वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है।) आईसीसी यह नया फॉर्मेट 2027 और 2031 वर्ल्ड कप में लागू करेगी।

आईसीसी ने अगले चरण में चार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कराने का भी फैसला लिया गया, जो 2023 से 2031 के बीच खेला जाएगा । पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में होगा,जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुँच चुकी हैं |

advertisement

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई का नया केंद्रीय अनुबंध,धोनी लिस्ट से बाहर

आईसीसी के फैसले को बिंदुवार यूँ समझिये

  • पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें हिस्सा लेंगी,और इसमें कुल 54 मैच होंगे
    — 2024,26 ,28 ,30 में होने वाले टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी । कुल 55 मैच होंगे
    आईसीसी के नए फैसले के अनुसार 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा।
    — चैंपियंस ट्रॉफी में पहले की तरह ही आठ टीमें हिस्सा लेंगी जो 2025 और 2029 में खेली जाएगी।
    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स मुकाबले 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जाएंगे।
    — आईसीसी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल पहले ही तय हो चुके हैं ।
    इस बार के टी-20 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी ।
    — 10 साल में आईसीसी कुल 17 टूर्नामेंट का आयोजन करेगा
    अगले दस सालों में 6 T20 विश्व कप, 6 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 3 विश्व कप, और 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएंगी
Previous articleICC Announces Expansion Of Global Events
Next articleIPL 2021 In UAE : बीसीसीआई की विदेशी खिलाड़ियों को चेतावनी,अगर आईपीएल 2021 पार्ट टू में नहीं खेलोगे तो काटी जाएगी सैलरी