Asia Cup 2022 India vs Pakistan Super 4: पाकिस्तान ने सांसें रोक देने वाले मैच में भारत को 5 विकेट से हराया, जानें पूरे मैच का हाल

0
IND vs PAK Asia Cup Super 4 Match
Image Source- BCCI

Asia Cup 2022 India vs Pakistan Super 4. संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही एशियाई क्रिकेट टीमों की सबसे बड़ी जंग एशिया कप 2022 के सुपर-4 में एक बार फिर से भारत-पाक की टीमें आमने-सामने हुई। रविवार को खेले गए इस मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा, जहां 1 गेंद बाकी रहते पाकिस्तान ने भारत से इस एशिया कप के पहले मैच में मिली हार का बदला ले लिया।

रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को दी मात

सुपर-4 चरण में हर एक मैच सभी टीमों के लिए आगे बढ़ने के लिए काफी अहम है। इसी बीच इंडो-पाक (India vs Pakistan) टीमें इस मैच में टक्कर लेने मैदान में उतरी। ये मुकाबला सांसें रोक देने वाला साबित हुआ, जहां अंत तक जबरदस्त लड़ाई देखी गई। आखिर में भारत के द्वारा दिए गए 182 रन के लक्ष्य को पाक ने 5 विकेट के नुकसान पर 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: Team India Schedule 2022-23: टीम इंडिया को एशिया कप के बाद 2022-23 में खेलनी है काफी क्रिकेट, जानें पूरा शेड्यूल

भारत ने टॉस हारने के बाद खड़ा किया 181 रनों का स्कोर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ टॉस हारने के बाद इस मैच में टॉस के बॉस बने। इसके बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे और दोनों ने शुरुआत से ही पाक गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया।

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 5 ओवर में ही 54 रन जोड़ डाले। छठे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित (Rohit Sharma) 16 गेंद में 28 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अगले ही ओवर में केएल राहुल भी 20 गेंद में 28 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो टीम के 91 रन के स्कोर पर 13 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। एक छोर पर विराट कोहली ने मजबूती से पैर जमा लिए। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने रहे। पंत 14, हार्दिक 0 और दीपक हुड्डा ने 16 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, टाइम टेबल, और टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर की एक और फिफ्टी जड़ते हुए 44 गेंद में 60 रन बनाए। बीच के ओवरों में विकेट गिरने से भारतीय टीम शुरुआत के अनुरूप स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 31 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान की 5 विकेट के रोमांचक जीत

भारत के द्वारा खड़े किए गए 181 रन के स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान खेलने उतरे। एक बड़े लक्ष्य के सामने एक बार फिर से बाबर आजम विफल रहे। वो केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद फख़र ज़मान और रिज़वान ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। ज़मान 15 रन बनाकर चहल का शिकार बने।

इसके बाद पाकिस्तान ने स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज़ को भेजकर हैरत में डाल दिया। उन्होंने आते ही कुछ बड़े शॉट्स खेले, वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज जमे हुए थे। देखते ही देखते 100 रन का आंकड़ा पार किया। पाक के लिए नवाज़ को भेजना मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ ।

ये भी पढ़ें: WTC Finals 2023: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में इस बार हो सकता है बड़ा उलटफेर, जानें टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की कितनी है उम्मीद

जहां उन्होंने केवल 20 गेंद में 42 रन की पारी खेल डाली। इसके बाद भारत ने रिज़वान को 71 रन के निजी स्कोर पर आउट कर मैच में वापसी की और मैच को रोचक स्थिति में पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में 2 ओवर में 27 रनों की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने एक ही ओवर में 19 रन दे डाले। इसके बाद अंतिम ओवर में बचे 7 रन को 19.5 ओवर में आर्जित कर लिया।

दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11                      

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान- बाबर आज़म(कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फख़र ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

Previous articleAsia Cup 2022 India vs Sri Lanka Super 4 Match: Date, Time, Venue, Pitch, And Weather Report, Dream XI Team, Head-To-Head, And Winning Prediction
Next articleHow Team India Can Qualify For The Asia Cup 2022 Final After Loss Against Pakistan? Here Is The Scenario