T20 World Cup 2022 India Schedule And Broadcast Channel
Photo Source- BCCI

अपडेटेड: 13 अगस्त 2022

T20 World Cup 2022 Full Schedule, Venue, Team List. इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे और रोचक फॉर्मेट टी20 में इस साल भी फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) इस साल एक बार फिर से फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का फुलडोज देने के लिए तैयार है। अक्टूबर-नवंबर में पिछले साल की टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में फटाफट क्रिकेट की ये जंग होने जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया 2020 में ही इसकी मेजबानी करने वाला था, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते में ये टूर्नामेंट नहीं हो सका। जिसके बाद 2021 में पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत भारत की मेजबानी में इस इवेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया।

ये भी पढ़ें: ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल

टी20 क्रिकेट विश्व कप का 8वां संस्करण इस बार 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। जिसका ख़िताबी मुकाबला 13 नवंबर को होगा। इस महाकुंभ के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें दो राउंड में मैच खेले जाने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच की जंग होगी। जहां 29 दिन में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

इस बार भी हर संस्करण की तरह ही 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें टॉप-8 रैंकिंग की टीमें पहले से ही सीधे तौर पर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। तो वहीं अन्य 4 टीमों का फैसला राउंड-1 के क्वालिफायर मैचों के तहत होगा।

जिसके बाद आईसीसी ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप आयोजन कराने का फैसला किया था। इसमें जो 16 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, उन्हें क्वालिफायर राउंड में 8 टीमें और सुपर-12 के मुख्य राउंड में 8 टीमों के रूप में दो भागों में बांटा गया है। क्वालिफायर राउंड के लिए 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022 India Squad: मोहम्मद शमी का टी20 इंटरनेशनल का करियर खत्म! सेलेक्टर्स का साफ संदेश, वनडे-टेस्ट पर करें फोकस

आगे पढ़ें