ICC Men's World Cup 2023
Image Source- icc-cricket.com

ICC Men’s World Cup 2023. खेल जगत में भले ही फुटबॉल लोकप्रियता में सबसे आगे है, लेकिन क्रिकेट के खेल का भी ग्राफ लगातार ऊंचा होता जा रहा है। क्रिकेट के खेल में कई अलग-अलग टूर्नामेंट्स होते हैं, जिनका अपना ही रोमांच है। आईसीसी के इन टूर्नामेंट्स में सबसे बड़ा और खास टूर्नामेंट आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप को माना जाता है। 2023 में इसका आयोजन भारत की मेजबानी में होने जा रहा है,जो अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।

भारत की मेजबानी में होने जा रहा है आईसीसी वनडे विश्व कप 2023

2019 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में हुए वनडे विश्व कप के बाद भारत में अगले साल 13वां एडिशन होने जा रहा है। ये पहली बार होगा जब भारत अकेले ही किसी आईसीसी वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि इससे पहले भारत कुछ विश्व कप में मेजबान जरूर चुका है, लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश के साथ सह मेजबानी की है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Teams Squad: एशिया कप 2022 में शामिल सभी टीमों का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 लीग-2 की 17 जुलाई 2022 तक के मैचों की रैंकिंग पर एक नजर

टीमेंमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रनरेट
ओमान36211311440.039
स्कॉटलैंड2416602340.473
यूएई2212811260.214
यूएसए2411121023-0.050
नामीबिया189900180.103
नेपाल2081110170.047
पापुआ न्यू गिनी20119002-0.856

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

आगे पढ़ें