Asia Cup
Source- Twitter

अपडेटेड – 19 अगस्त 2022

Asia Cup 2022 Schedule, Venue, Team India Squad, Time Table, Winners List. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इससे ठीक पहले 6 एशियाई टीमों के बीच एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। एशिया कप का 15वां संस्करण 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में होगा। इसकी मेजबानी कुछ दिनों पहले तक तो श्रीलंका के पास थी, लेकिन श्रीलंका में मौजूदा अभूतपूर्व राजनीतिक और आर्थिक संकट को देखते हुए इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट कर दिया गया है।

वैसे तो एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में ही होता आ रहा है, लेकिन इस बार 2016 की तरह ही टी20 फॉर्मेट खेला जाएगा। जिसमें 6 टीमें शिरकत कर रही हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के नाम तय हो चुके हैं, तो वहीं क्वालीफायर राउंड की विजेता इस टूर्नामेंट की छठी टीम होगी।

ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

इस बार एशियाई किंग बनने के लिए सभी टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी, ऐसे में ये घमासान बहुत ही खास और रोचक होगा। भारत जो इस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड सात बार विजेता रहा है को इस बार भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है, तो पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी दम भर सकती हैं। साथ ही कुछ मैचों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी चौंका सकती हैं।

आगे पढ़ें पूरा एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल