इस क्वालिफाई राउंड के मैच खत्म होने के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सुपर-12 का राउंड शुरू हो जाएगा। जिसमें 2 ग्रुप में टीमों को बांटा गया है। जिसमें ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के अलावा क्वालिफायर राउंड में ग्रुप-ए की विजेता और ग्रुप-बी की उपविजेता टीम होगी।

वहीं ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका के साथ क्वालिफायर राउंड की ग्रुप-ए की उपविजेता और ग्रुप-बी की विजेता टीम होंगी। सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। जिसमें पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना अपनी पड़ोसी न्यूजीलैंड के साथ होगा।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले रोहित-द्रविड़ के सामने हैं ये 4 समस्याएं, जल्द से जल्द ढूंढ़नी होगी काट

वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और खास मैच 23 अक्टूबर को दुनिया की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। 9 और 10 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ट्रॉफी जीतने की टक्कर होगी।

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप- 2022 का सुपर-12 का शेड्यूल

मैच       दिनांकसंख्या          मैच  स्थानीय समयनुसारस्थान
13.    22-अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलियाशाम 6 बजेसिडनी
14.    22-अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज अफगानिस्तानशाम 7 बजेपर्थ
15.    23-अक्टूबरग्रुप ए विनर वर्सेज ग्रुप बी रनर अपदोपहर 3 बजेहोबार्ट
16.    23-अक्टूबरभारत वर्सेज पाकिस्तानशाम 7 बजेमेलबर्न
17.    24-अक्टूबरबांग्लादेश वर्सेज ग्रुप ए रनर अपदोपहर 3 बजेहोबार्ट
18.    24-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका वर्सेज ग्रुप बी विनरशाम 7 बजेहोबार्ट
19.    25-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज ग्रुप ए विनरशाम 7 बजेपर्थ
20.    26-अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज ग्रुप बी रनर अपदोपहर 3 बजेमेलबर्न
21.    26-अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज अफगानिस्तानशाम 7 बजेमेलबर्न
22.    27-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेशदोपहर 2 बजेसिडनी
23.    27-अक्टूबरभारत वर्सेज ग्रुप ए रनर अपशाम 6 बजेसिडनी
24.    27-अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज ग्रुप बी विनरशाम 7 बजेपर्थ
25.    28-अक्टूबरअफगानिस्तान वर्सेज ग्रुप बी रनर अपशाम 4 बजेमेलबर्न
26.    28-अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलियाशाम 7 बजेमेलबर्न
27.    29-अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज ग्रुप ए विनरशाम 7 बजेसिडनी
28.    30-अक्टूबरबांग्लादेश वर्सेज ग्रुप बी विनरदोपहर 1 बजेब्रिस्बेन
29.    30-अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज ग्रुप ए रनर अपदोपहर 3 बजेपर्थ
30.    30-अक्टूबरभारत वर्सेज साउथ अफ्रीकाशाम 7 बजेपर्थ
31.    31-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज ग्रुप बी रनर अपशाम 6 बजेब्रिस्बेन
32.     1-नवम्बरअफगानिस्तान वर्सेज ग्रुप ए विनरदोपहर 2 बजेब्रिस्बेन
33.     1-नवम्बरइंग्लैंड वर्सेज न्यूजीलैंडशाम 6 बजेब्रिस्बेन
34.    2-नवम्बरग्रुप बी विनर वर्सेज ग्रुप ए रनर अपदोपहर 2.30 बजेएडिलेड
35.    2-नवम्बर भारत वर्सेज बांग्लादेशशाम 6.30 बजेएडिलेड
36.    3-नवम्बरपाकिस्तान वर्सेज साउथ अफ्रीकाशाम 7 बजेसिडनी
37.    4-नवम्बरन्यूजीलैंड वर्सेज ग्रुप बी रनर अपदोपहर 2:30 बजेएडिलेड
38.    4-नवम्बरऑस्ट्रेलिया वर्सेज अफगानिस्तानशाम 6:30 बजेएडिलेड
39.    5-नवम्बरइंग्लैंड वर्सेज ग्रुप ए विनरशाम 7 बजेसिडनी
40.    6-नवम्बरसाउथ अफ्रीका वर्सेज ग्रुप ए रनर अपरात 10:30 बजेसिडनी
41.    6-नवम्बरपाकिस्तान वर्सेज बांग्लादेशदोपहर 2:30 बजेसिडनी
42.    6-नवम्बरभारत वर्सेज ग्रुप बी विनरशाम 7 बजेमेलबर्न

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप- 2022, सेमीफाइनल और फाइनल

मैचसंख्या      दिनांक            मैच     समय            स्थान
43.       9-नवंबरसेमीफाइनल- टीबीडी वर्सेज टीबीडीशाम 7 बजेसिडनी
44.       10-नवंबरसेमीफाइनल- टीबीडी वर्सेज टीबीडीशाम 6.30 बजेएडिलेड
45.       13-नवंबर   फाइनल- टीबीडी वर्सेज टीबीडीशाम 7 बजेमेलबर्न

ऐसा हो सकता है भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के पिछले इवेंट में काफी खराब खेली थी। लेकिन इस बार भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली है। देखते हैं भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

रोहित शर्मा Rohit Sharma (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (Virat Kohli) , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) , दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर