आईपीएल 2021 (VIVO IPL 2021) पार्ट 2 की शुरुआत 19 सितंबर को,चिर प्रतिद्वंदी मुंबई और चेन्नई ( MI vs CSK) के बीच धमाकेदार मुकाबले से हो गई | इस मैच में 27 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद चेन्नई की टीम ने मुंबई पर बीस रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ एक बार फिर धोनी ने यह साबित कर दिया क्यों वो एक शांत लेकिन महान कप्तान हैं |

IPL 2021 Match 31 RCB vs KKR,आज का मुकाबला

आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकता नाईट राइडर्स (KKR) (RCB vs KKR) के बीच अबू धाबी में आईपीएल 2021 का 31वां मुकाबला होगा | दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है | अब तक ये दोनों 27 बार आमने सामने आ चुके हैं जिसमें से 14 बार कोलकता और 13 बार चैलेंजर्स ने जीत हासिल की है |

इस इतिहास को देखते हुए आज का मुकाबला भी जोरदार होने की संभावना है | क्रिकेट प्रेमी और दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीमों के जीत के कयास लगा रहे होंगे |

कौन जीतेगा आज का मुकाबला ?

क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में जहाँ एक गेंद में खेल का रुख पलट जाता है वहाँ किसी टीम की जीत या हार का अनुमान लगाना काफी मुश्किल है | इतिहास दो बार के आईपीएल विजेता कोलकता के साथ है तो वर्तमान चैलेंजर्स के पक्ष में दिख रहा जो पहली बार ख़िताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी |
18 अप्रैल 2021 को चेन्नई में आईपीएल पार्ट 1 के मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकता को 38 रनों से हराया था |

आंकड़े कोलकता के साथ लेकिन आज चैलेंजर्स की जीत की ज्यादा संभावना

आईपीएल 2021 पॉइंट्स (IPL 2021 Points Table) टेबल में बैंगलोर 7 में से 5 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है वहीं कोलकता की राइड इस बार मुश्किल लग रही है जिसने अब तक 7 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं | कोहली (Virat Kohli) ने 7 मैचों में जहाँ 198 रन बनाए हैं वहीं कोलकता के कप्तान मॉर्गन के बल्ले से अब तक इतने की मुकाबले में केवल 92 रन निकले हैं |

रॉयल के आज की जीत पक्ष में जो सबसे बड़ी बात है वो है मैक्सवेल,डिविलियर्स (AB de Villiers) और देवदत्त का शानदार फॉर्म में होना जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं | दूसरी ओर इस बार कोलकाता के बल्लेबाजों में सिर्फ नीतीश राणा का बल्ला चल रहा है जिन्होंने 7 मैच में 201 रन बनाए हैं,बाकी के खिलाड़ी न तो बल्ले से और न ही गेंद से अब तक कोई कमाल दिखा पाए हैं |

पुनश्चः

कप्तान कोहली ने कुछ दिनों पहले टी20 (T20 World Cup 2021) के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था वहीं कल कोहली ने घोषणा की है कि वो रॉयल का हिस्सा बने रहेंगे लेकिन बतौर कप्तान यह उनका आखिर आईपीएल होगा | तो आज कोहली के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ी चाहेंगे कि पार्ट 2 के पहले मैच में जीत के आगाज किया जाय जिससे प्लेऑफ में पहुँचने का रास्ता और आसान हो जाए | अगर कोई बड़ा उलट फेर न हुआ तो आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर दिखेगी |