India vs Pakistan: भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों में इन 3 कप्तानों का रहा है 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड

Ind vs Pak Asia Cup 2023

India vs Pakistan क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच किसी युद्ध से कम नहीं माना जाता है। इंडो-पाक भिड़ंत में ना केवल फैंस बल्कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी उत्सुकता चरम सीमा तक होती है। जहां दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ कतई हारना नहीं चाहते हैं।

भारत-पाक के बीच एशिया कप की जंग का इंतजार

पिछले कुछ सालों से भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan)के बीच केवल आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में ही आमना-सामना हो पाता है। इन दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच एक और जंग एशिया कप (Asia Cup) में होने जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 27 अगस्त से एशिया कप का 15वां संस्करण शुरू होने जा रहा है।

जहां इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 28 अगस्त को इंडो-पाक के बीच होगा। इस मैच को लेकर हर कोई बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ये दोनों चिर-विरोधी टीमें करीब-करीब 10 महीने के बाद एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli’s Form: आखिर कब तक आराम करते रहेंगे कोहली, कैसे लौटेंगे अपने विराट फॉर्म में ?

वो 3 कप्तान जो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में रहे हैं अजेय

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच से पहले आज हम आपको एक बहुत ही खास रिकॉर्ड से रूबरू करवाने जा रहे हैं। हम यहां आपको बताते हैं इन दोनों ही टीमों के बीच तीनों ही फॉर्मेट में अब तक के मुकाबलों में वो 3 कप्तान जिनका रहा है शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड

बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)आज के दौर में सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। बाबर इस समय बहुत ही अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से ये स्टार बल्लेबाज पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व कर भी रहा है, जिनकी कप्तानी का सबसे यादगार पल पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान मिली जीत है।

आजम ने अब तक भारत के खिलाफ 1 ही मैच में कप्तानी की है, और इसमें जीत हासिल की है। वो भारत-पाक मुकाबलों में शत-प्रतिशत जीत दर्ज करने वाले कप्तानों में शुमार हैं। अब एशिया कप में वो अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: ICC T20 Rankings:आईसीसी ने जारी की ताजा टी20 रैंकिंग, सूर्यकुमार यादव की लंबी छलांग, बाबर की बादशाहत को खतरा

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नियमित कप्तान बनाए गए। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा रेगुलर कप्तान बनाए जाने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ इन 2 मैचों में 100 प्रतिशत विनिंग रिकॉर्ड है।

अब एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान से मुकाबले में रोहित की कोशिश होगी कि वो अपने इस विनिंग रिकॉर्ड को कायम रखे।

सलीम मलिक

भारत-पाक मुकाबलों में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड दर्ज करने के मामले में एक और पाकिस्तानी कप्तान सलीम मलिक हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक ने भारत के खिलाफ 1994 में 2 वनडे मैचों में कप्तानी करने का मौका हासिल किया था। इन दोनों ही मैचों में उन्होंने पाक टीम को जीत दिलायी थी। इसके बाद सलीम मलिक को भारत के खिलाफ कप्तानी करने का मौका कभी नहीं मिल सका।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान का भारत के खिलाफ वनडे मैचों में 100 प्रतिशत विनिंग रिकॉर्ड है। लेकिन उन्हें अपनी कप्तानी में भारत के हाथों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga Editor

Sports Journalist

Sports Ganga Editor is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga Editor →
PreviousNext Story