Virat Kohli’s Form: आखिर कब तक आराम करते रहेंगे कोहली, कैसे लौटेंगे अपने विराट फॉर्म में ?

अपडेटेड – 6 अगस्त 2022

Virat Kohli
Virat Kohli Image Source -BCCI

विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत ही कम बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सालों तक क्रिकेट जगत में राज किया है। जब ऐसे ही बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा जैसे बल्लेबाजों का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है। इन दिग्गज बल्लेबाजों का जैसा वर्चस्व रहा है, वैसा ही कुछ भारत के मौजूदा महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का भी है।

भारत के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में ना जाने कितने ही मुकाम हासिल किए हैं। कोहली को क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में माना जाता है, जिन्होंने पिछले एक दशक से क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाजी से राज किया है। रन मशीन कोहली ने इस दौरान एक से एक बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिसमें कई तो विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

ये भी पढ़ें: 300 Plus Run Chases In ODI : वनडे क्रिकेट में 300 प्लस के लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया का जलवा, जानें कितनी बार टीम इंडिया ने हासिल की है सफलता

विराट कोहली लंबे समय से हैं आउट ऑफ फॉर्म

रन मशीन के रूप में पहचान बना चुके इस महान बल्लेबाज को पिछले कुछ सालों में काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी क्या गई, अब तो कोहली का सुख-चैन सब कुछ खत्म होता दिख रहा है। ना तो फॉर्म उनका साथ दे रही है, ना ही उन्हें उनकी किस्तम का साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं उन्हें तो बीसीसीआई तक का साथ नहीं मिल रहा है।

किंग कोहली लगातार अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं, उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल करने की पूरजोर कोशिश तो की, लेकिन वो अपने उस रूप में नहीं दिख रहे, जो कुछ साल पहले दिखा करते थे।

उनके बल्ले का शतकीय सूखा पिछले करीब 3 सालों से चल रहा है। वो अंतिम बार इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में लगा सके थे। टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ था | इसके बाद उन्होंने 32 टेस्ट पारियां खेल ली हैं, लेकिन शतक का इंतजार है।

टेस्ट में अंतिम 10 पारियों में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 34.5 की औसत से 345 रन ही बनाए हैं, जिसमें केवल 1 फिफ्टी निकली है। वहीं वनडे में सेंचुरी किंग कोहली ने 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद 23 पारियां खेली हैं, लेकिन शतक का ये सूखा बरकरार रहा है। अंतिम 10 वनडे पारियों में उन्होंने महज 24.8 की औसत से 248 रन ही बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

वेस्टइंडीज दौरे के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी लिया आराम

इस दौरान फॉर्म को हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक कई सीरीज में आराम भी किया, लेकिन अब तक वो अपनी लय को प्राप्त नहीं कर सके हैं। आईपीएल के बाद कोहली ने आयरलैंड, वेस्टइंडीज दौरे पर आराम किया, तो एक बार फिर से वो जिम्बाब्वे के दौरे पर भी ब्रेक लेने का फैसला किया है। ब्रेक से बात बनेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन बार-बार ब्रेक लेने से वो मैदान में अपने खोए आत्मविश्वास को हासिल कैसे कर पाएंगे ये भी एक चर्चा का विषय बन गया है।

लगातार आराम लेकर कोहली कैसे करेंगे फॉर्म हासिल?

ऐसे में अब एक सवाल ये उठता है, कि आखिरकार कब तक भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज आराम ही करता रहेगा। अगर बार-बार लगातार आराम किया तो टी20 विश्व कप से पहले अपने पुराने वाले अंदाज को कैसे हासिल करेगा?

आईपीएल में अपनी बहुत ही खराब फॉर्म के बाद कोहली इंग्लैंड सीरीज में शामिल हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे से अपने आपको अलग कर दिया। वेस्टइंडीज के दौरे के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है, जहां माना जा रहा था कि कोहली को उनकी फॉर्म को प्राप्त कराने मौका दिया जाएगा, लेकिन वो यहां भी वो रेस्ट करने जा रहे हैं।

इसके बाद खबरें तो ये भी हैं कि वो अगस्त-सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप में भी दूर रह सकते हैं। विराट को अपने पुराने वाले अवतार में आने के लिए किसी ना किसी तरह से क्रिकेट के मैदान में सक्रिय रहना ही होगा, अन्यथा उनकी टी20 विश्व (T20 World Cup 2022) कप से पहले फॉर्म को हासिल करने की उम्मीद बहुत कम हो सकती है। अब ये देखना होगा कि ये महान बल्लेबाज एशिया कप में खेलते हैं या वहां भी आराम करने का ही फैसला लेते हैं।