TATA IPL 2022: कौन जीतेगा आईपीएल 2022 का फ़ाइनल ?

0
IPL 2023 mini Auction
Image Source- IPL/BCCI

अपडेटेड – 9 मई, 2022

दो नई टीमों का शानदार प्रदर्शन पुराने विजेताओं का धराशायी होना | रोहित (Rohit Sharma) ,कोहली (Virat Kohli) ,जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे कई दिग्गजों के बल्ले की ख़ामोशी इस सीजन में अब तक बहुत सारी अप्रत्याशित चीजें देखने को मिली हैं | ऐसा शायद पहली बार है जब आईपीएल देखने वालों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिली है | टूर्नामेंट में लीग स्टेज के कुल 70 मैचों में से एक तिहाई मैच खेले जा चुके हैं | अब 26 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब उस पड़ाव पर पहुँच गया है जहाँ अब क्रिकेट फैंस इसके विजेता के बारे में अनुमान लगाना शुरू कर चुके हैं |

advertisement

ये भी पढ़ें: IPL 2023 CSK Captain: धोनी के बाद कौन संभालेगा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान ?

प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी ?

अब तक टूर्नामेंट में सभी टीमों के प्रदर्शन से एक बात तो साफ़ हो चुकी है कि इस बार 5,4 और 3 बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली मुंबई (Mumbai Indians) चेन्नई (Chennai Super Kings) और कोलकता (Kolkata Knight Riders) के सर खिताबी सेहरा नहीं बंधेगा और न ही ये इस सीजन के प्लेऑफ में पहुँच रहे | तो क्या आईपीएल 2022 नई टीम जीतेगी ? अभी पॉइंट्स टेबल को पैमाना मानें तो ये यही संकेत दे रहे | गुजरात और लखनऊ 9 और 10 मैचों में 8 और 7 जीत के साथ शीर्ष पर कायम है | तीसरे नंबर पर राजस्थान और चौथे स्थान पर हैदराबाद | गुजरात (Gujarat Titans) और लखनऊ (Lucknow Super Giants) का प्लेऑफ में पहुंचना तय है | तीसरी टीम राजस्थान (Rajasthan Royals) और चौथी हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) या बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) हो सकती है |

ये भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी और उनका रिकॉर्ड

कौन जीतेगा आईपीएल 2022 का ख़िताब ?

गुजरात टाइटंस जीत सकती है ख़िताब

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि एक नई टीम और अनुभवहीन कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ऐसा प्रदर्शन करेगी जो क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर देगा | लेकिन गुजरात ने ये कर दिखाया है | 11 मैचों में यह टीम सिर्फ एक 3 हारी है और 16 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है | रनों का पीछा करते हुए या रन डिफेंड करते हुए दोनों तरह से टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखा है | इस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो हारी हुई बाजी को जीत में पलटने का माद्दा रखते हैं | कप्तान हार्दिक पांड्या, राशिद खान (Rashid Khan),राहुल तेवतिया,फर्गुसन,मिलर,शमी (Md Shami) सब के सब सामूहिक रूप से टीम की जीत में योगदान दे रहे |

KKR vs GT

इस टीम के अब तक के शानदार प्रदर्शन से बहुत सम्भावना है कि गुजरात के सर ख़िताबी सेहरा बंधे | और ये कोई तुक्का नहीं है,न ही होगा | यह टीम डिजर्व करती है | वैसे टी20 में 2,4 गेंदों में ही खेल का रुख पलट जाता है और कभी-कभी टीमों के हाथ से जीती हुई बाजी निकल जाती है | 29 मई को आईपीएल 2022 के विजेता का पता चल जाएगा | गुजरात या कोई और ?

Previous articleIPL 2022 Match 47 KKR vs RR: Playing XI, Head-To-Head & Match Report
Next articleUEFA Champions League Semi-Finals Leg 2: Real Madrid Vs Manchester City– Predicted Lineups, Live Stream & Winning Prediction