MS Dhoni
CSK Captain - MS Dhoni

अपडेटेड: 14 मई 2022

IPL 2023 CSK Captain. कप्तानी का दबाव झेलना सबके बस की बात नहीं और सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी इस दबाव को नहीं झेल पाए | आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 मैचों में 6 हार के बाद उन्होंने वापस कैप्टन कूल माही से कप्तानी सँभालने की गुजारिश की और 40 साल के माही ने फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान संभाल ली | और अगले ही मैच में हैदराबाद को हराकर बता दिया कि क्यों उनका नाम महान कप्तानों में शुमार होता है | पर आखिर कब तक ? हो सकता है धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पीली जर्सी में ही दिखें पर इसकी उम्मीद बिलकुल न के बराबर है कि वो बतौर कप्तान या खिलाड़ी दिखेंगे | तो आखिर अगले सीजन में धोनी का उत्तराधिकारी कौन होगा ?

ये भी पढ़ें: TATA IPL 2022: कौन जीतेगा आईपीएल 2022 का फ़ाइनल ?

आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

मोइन अली (6 Cr), रॉबिन उथप्पा (2 Cr), अंबाती रायडू (6.75 Cr), धोनी MS Dhoni (12 Cr), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) (16 Cr), रुतुराज गायकवाड़ (8 Cr), दीपक चाहर (14 Cr), डेवोन कॉन्वे Devon Conway (1 Cr), एडम मिल्ने (1.90 Cr), मुकेश चौधरी (0.20 Cr), ड्वेन ब्रावो (4.40 Cr), शिवम दुबे (4 Cr) ड्वैन प्रिटोरियस (0.50 Cr), मिशेल सैंटनर (1.9 Cr),, क्रिस जॉर्डन (3.60 Cr), शुभ्रांशू सेनापती (0.20 Cr), हरि निशांथ (0.20 Cr), एन जगदीशन (0.20 Cr), केएम आसिफ (0.20 Cr), तुषार देशपांडे (0.20 Cr), महीश थीक्षाणा (0.70 Cr), सिमरजीत सिंह (0.20 Cr),राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 Cr), भगत वर्मा (0.20 Cr), प्रशांत सोलंकी (1.20 Cr).

ये भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2022: रनों के लिए संघर्ष कर रहे कोहली को क्या कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए ?

कौन हो सकता है चेन्नई का नया कप्तान ?

आईपीएल 2022 में चेन्नई के कुल 25 खिलाडियों की लिस्ट देखें तो इसमें सिर्फ 3, 4 नाम ही नजर आते हैं जो अगले सीजन में कप्तान बन सकते हैं | क्योंकि धोनी के बाद, मोईन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायडू,ब्रावो वैसे तो ठीक ठाक फॉर्म में हैं लेकिन सब उम्रदराज हो चुके हैं | और कप्तानी के लिए टीम को लंबी रेस का खिलाड़ी चाहिए |

रविंद्र जडेजा

बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले हम, न खुदा ही मिला न विसाल-ए सनम | जडेजा कप्तानी में हाथ जला चुके हैं | न टीम को जीता पाए न ही उनका प्रदर्शन अच्छा रहा | लेकिन जडेजा आल राउंडर हैं और अनुभवी भी | टीम मैनेजमेंट शायद जडेजा को दोबारा मौका दे सकता है | और अगर धोनी का समर्थन रहा तो आईपीएल 2023 में जडेजा ही टीम की कमान सँभालते दिखेंगे |

दीपक चाहर

चेन्नई ने इन पर 14 करोड़ खर्च किए लेकिन चोट की वजह से दीपक इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे | दीपक युवा हैं,इन्हें वैसे तो कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है लेकिन जिस तरह हार्दिक पांड्या ने नई टीम की कमान संभाली जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी| चेन्नई टीम मैनेजमेंट दीपक पर भरोसा जता सकता है अगर ऐसा हुआ तो ये भी चेन्नई के अगले संभावित कप्तान की दौड़ में हो सकते हैं |

ऋतुराज गायकवाड़

2021 के ऑरेंज कप विजेता ऋतुराज का बल्ला इस सीजन शुरुआती मुकाबलों में खामोश रहा पर पिछले कुछ मैचों में इन्होंने बल्ले से योगदान देना शुरू किया है | गायकवाड़ भी चेन्नई की कमान संभाल सकते हैं |

वैसे इन सबके अलावा एक दूसरा विकल्प भी है कि टीम आईपीएल 2023 ऑक्शन में दूसरी टीम से कुछ खिलाड़ियों पर बोली लगाए और उनमें से किसी को कप्तानी सौंपे जैसे इस बार कोलकता,और बैंगलोर ने किया |