Virat Kohli IPL 2022: रनों के लिए संघर्ष कर रहे कोहली को क्या कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए ?

0

अपडेटेड – 16 जुलाई

Virat Kohli IPL 2022. विराट कोहली (Virat Kohli) के पास आज वो सब कुछ है जिसकी कोई भी खिलाड़ी कामना करता हो या उसका सपना देखता हो | गाड़ी,बंगला, शोहरत, सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स, ब्रांड्स एंडोर्स्मेंट और इनसे अकूत कमाई | बस एक चीज नहीं है जिनसे कोहली को ये सारी चीजें मिली हैं,फॉर्म | इसके आगे सब कुछ बेमानी है | फैंस, टीम मैनेजमेंट, यहाँ तक कि विपक्षी खेमे के लोग भी कोहली के बल्ले से रनों की बरसात देखना चाहते हैं | पर विराट का बल्ला ऐसे रूठा है जैसे बारात में फूफा जी रूठते हैं | फूफा को तो मना लिया जाता है पर कोहली के बल्ले को कौन मनाएगा | क्रिकेट प्रेमी कब कोहली का विराट रूप देखेंगे ?

ये भी पढ़ें:IPL 2023 Auction CSK: वो 5 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी

आईपीएल 2022 में विराट का ख़राब प्रदर्शन

इसी रूठे हुए फॉर्म की वजह से कोहली को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा | फिर विराट ने पिछले साल आरसीबी (RCB) की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया | उसके बाद लगा कि अब कप्तानी के दबाव से मुक्त होकर विराट उन्मुक्त बैटिंग करेंगे, मगर नहीं | RCB ने ऑक्शन (Auction) से पहले कोहली को 15 करोड़ में रिटेन किया| पर टूर्नामेंट (IPL 2022) के 16 मैचों में कोहली ने 22.73 की औसत से केवल 341 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 119. 62, इसमें दो लगातार गोल्डन डक भी है |

यकीन नहीं होता ये उसी खिलाड़ी का फॉर्म है जिसके नाम आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन (6411) बनाने का रिकॉर्ड है | ये वही विराट हैं जिन्होंने आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 973 रन जड़े थे इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं | यह भी एक रिकॉर्ड है | लेकिन ये उन दिनों की बात है जब कोहली के बल्ले से रनों की बरसात हुआ करती थी अभी तो बिलकुल सूखा पड़ा है |

ये भी पढ़ें :Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

टूर्नामेंट में कोहली का ख़राब फॉर्म जारी

कोहली के 16 मैचों में इस तरह से रन आए हैं – 41(पंजाब ), 12(कोलकता), 5(राजस्थान), 48(मुंबई), 1(चेन्नई), 12(दिल्ली), 0(लखनऊ), 0(हैदराबाद), 9 (राजस्थान) . टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कोहली को क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने या दूर रहने को कहा है |

क्या कोहली को थोड़े समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए ?

कोहली को उनकी ख़राब फॉर्म के लिए अनेकों सलाह मिल रहे हैं | इसमें सबसे अहम है रवि शास्त्री की सलाह,जिन्होंने कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी है | अब सवाल उठता है कि क्या कोहली ऐसा करेंगे या उन्हें ऐसा करना चाहिए ? इंग्लैंड का दौरा भी कोहली के लिए अब तक फ्लॉप ही साबित हुआ है | फिर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) | यानि पूरा साल बहुत व्यस्त रहने वाला है | ऐसे में कोहली को बड़े टूर्नामेंट के लिए ब्रेक लेने की जरुरत है | ताकि विंटेज कोहली फिर से पुराने फॉर्म में लौटें | बस समस्या ये है कि जिस तरीके से कोहली को कप्तानी से हटाया गया उसके बाद से बोर्ड (BCCI) और इनके बीच के संबंध थोड़े तल्ख़ हो गए | ऊपर से नए टैलेंट्स की भरमार है जो अपना जौहर दिखाने को बेकरार हैं |

Also Read: Who Will Win IPL 2022, Prediction

अगर विराट अभी कुछ समय के लिए ब्रेक लेते हैं और पुराने रूप में वापस लौटते हैं तो T20 World Cup में उन्हें मौका मिल सकता है | वैसे लगता नहीं कि कोहली ब्रेक लेंगे और कोहली के इस फॉर्म को देखते हुए उनका टीम इंडिया के अगले मैचों के लिए चुना जाना मुश्किल है | अब यह समय बताएगा कि कोहली का टाइम कब आएगा | फैंस को भी उनके विराट रूप का इंतजार है |

Previous articleIPL 2022 Match 43 GT vs RCB: Playing XI, Winning Prediction, Scorecard & Match Report
Next articleIPL 2022 Match 44 MI vs RR: Playing XI, Head-To-Head, Scorecard & Match Report