IPL 2022: IPL में मंडराए कोरोना के बादल, क्या पूरा हो पाएगा टूर्नामेंट ?

0

क्वॉरंटीन हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी
क्या लटक सकती है TATA IPL 2022 पर तलवार?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत चेन्नई (Chennai Super Kings) की हार से हुई फिर किंग्स और इंडियंस (Mumbai Indians) की लगातार हार से दर्शकों का मोह भंग हो गया | इसका असर ये हुआ कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार, टीवी दर्शकों की संख्या में लगभग 33% की गिरावट देखी गई | यह BCCI और Advertisers के लिए बहुत बड़ा झटका था | अभी बोर्ड इसके नफे नुकसान के आकलन में लगा ही था कि टूर्नामेंट में कोरोना की आहट सुनाई देने लगी | और लगभग आधे मैच ख़त्म होते-होते VIVO IPL 2021 की तरह एक बार फिर से कोरोना (COVID 19) ने आईपीएल में बिन बुलाए मेहमान की तरह दस्तक दे दी | टूर्नामेंट के 32 वें मैच (PBKS vs DC) से पहले कोरोना वायरस ने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे में अपनी आहट से टीम के साथ-साथ आईपीएल के आयोजनकर्ताओं मे हड़कंप मचा दिया है | इस टीम में कोरोना वायरस के 5 केस सामने आए हैं और तय प्रोटोकॉल के तहत पूरी टीम को क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है | सभी खिलाडियों को अपने-अपने कमरों में आइसोलेट कर दिया गया और इसके साथ ही अब आईपीएल 2022 पर संकट के बादल मंडराने शुरु हो चुके हैं |

दिल्ली कैपिटल्स का कौन सा खिलाड़ी हुआ संक्रमित ?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फिजियो पट्रिक फरहात पहले इस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, इसके बाद मिचेल मार्श सहित पांच और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए |टीम का यह मैच अपने तय शेड्यूल के अनुसार 20 अप्रैल यानी बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पुणे में होना था,लेकिन अब यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा |

पिछले साल भी कोरोना की वजह से स्थगित हुआ था आईपीएल

इससे पहले पिछले साल भी आईपीएल का आजोजन भारत में बायो बबल में हो रहा था और तब भी दिल्ली और मुंबई में मौजूद कुछ टीमों के कैंप में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई थी | तब भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा था | एक तरफ देश में कोरोना से लगातार मौतें हो रहीं थी दूसरी तरफ आईपीएल का खेला जारी था | जब देश भर में इसके आयोजन की आलोचना होने लगी तो आनन-फानन में आईपीएल को तत्काल स्थगित किया गया था, जिसके बाद इस लीग का कुछ महीने बाद सितंबर-अक्टूबर में दुबई में आयोजन कर उसे पूरा करना पड़ा |

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना कैंसल आईपीएल

जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में फीजियो और एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर बाहर आई ट्विटर पर “Cancel IPL” ट्रेंड होने लगा | कुछ लोगों ने आईपीएल स्थगित करने की मांग की तो अधिकांश ने मीम्स बनाकर ट्विटर पर मजे लिए |

देश में कोरोना के हालात अभी कैसे हैं ?

वैसे तो फिलहाल भारत में कोरोना के हालात काबू में हैं और अधिकांश आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है | लेकिन दिल्ली समेत कई राज्यों में यह फिर से पैर पसार रहा | ऐसे में सवाल यह है की क्या इस बार भी IPL पर कोरोना संकट गहरायेगा और इसे बीच में स्थगित किया जाएगा ? इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी वैसे आईपीएल 2022 29 मई तक खेला जाएगा | अगर बायो बबल में कोरोना के इक्का दुक्का केस आते हैं तो इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन समस्या इससे ज्यादा बढ़ी तो BCCI को लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा |

Previous articleIPL 2022 Match No. 33, MI vs CSK: Dream11 Team, Scorecard, Head-To-Head, Winning Prediction & Match Report
Next articleIPL 2022: Why Did Chennai Super Kings (CSK) & Mumbai Indians (MI) Fail To Perform In The Tournament?