MS Dhoni
CSK Captain - MS Dhoni

अपडेटेड – 29 जुलाई 2022

Next Captain Of CSK After Dhoni. इंडियन प्रीमियर लीग में महेन्द्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के पर्यायवाची हैं । टीम और कैप्टन कूल धोनी की फैन फॉलोविंग भी जबर्दस्त है | एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम की कमान संभाल रहे हैं (कुछेक मैचों को छोड़कर) , जिनकी कप्तानी में सीएसके 4 बार चैंपियन बनी है। धोनी, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इस लीग के सबसे सफलतम कप्तान हैं। बतौर कप्तान माही ने अब तक 219 मैचों में 132 में टीम को जीत दिलाई है और जीत का प्रतिशत 60.77 है |

लेकिन अब 41 बरस के हो चुके इस दिग्गज कप्तान का IPL 2023 के बाद खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। धोनी ने वैसे तो अगले संस्करण में खेलने का संकेत दिया है, लेकिन इस उम्र में उनका खेलना काफी मुश्किल होगा।

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश रहेगी। IPL 2022 में रवीन्द्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। जडेजा 8 मैचों में से केवल 2 में टीम को जीत दिला पाए | इस हाहाकारी रिकॉर्ड के बाद टीम मैनेजमेंट ने बीच टूर्नामेंट में सीएसके की कमान फिर से धोनी को सौंप दी | इसके बाद मैन इन येलो को कहीं ना कहीं अच्छे कप्तान की तलाश रहेगी।

यहाँ आपको बताते चलें कि धोनी हमेशा अपने फैसले से अपनी टीम और फैंस को चौंकाते रहे हैं, हो सकता है कि वो अगले पूरे सीजन टीम की कमान संभालें या यह भी संभावना है कि बीच टूर्नामेंट में सीएसके की कप्तानी किसी और को दे दें |

आपको बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जो धोनी के बाद संभाल सकते हैं सीएसके की कमान…

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Mumbai Indians: वो पाँच खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस अगले ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी