वैसे तो जडेजा धोनी और टीम की कप्तानी के स्वाभाविक उत्तराधिकारी थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जडेजा (Ravindra Jadeja) अगले सीजन से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं | इसलिए यहाँ हम उनकी दावेदारी की चर्चा नहीं करेंगे |

ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेन्द्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार ऋतुराज गायकवड़ ही हैं। सीएसके ने भविष्य में कप्तानी के विकल्प को देखते हुए ही इस युवा खिलाड़ी में अच्छा निवेश किया है। ऋतुराज एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। साथ ही वो एक अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं।

पिछले कुछ सीजन से वो महेन्द्र सिंह धोनी के साथ खेले हैं, जिसका उन्हें काफी फायदा मिला है। ऐसे में अगर उन्हें सीएसके की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं। ऋतुराज ने आईपीएल में अब तक 36 मैचों में 37.72 की औसत से 1207 रन बनाए हैं | इसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल है |

डेवॉन कॉनवे

न्यूजीलैंड के उभरते सितारे डेवॉन कॉनवे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एन्ट्री करने के बाद काफी प्रभावित किया है। उनके इसी प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए पिछले साल सीएसके ने उन्हें खरीदा था। डेवॉन कॉनवे ने मौका मिलने पर काफी शानदार प्रदर्शन कर गहरी छाप छोड़ी। चेन्नई अब कॉनवे को किसी तरह से छोड़ना नहीं चाहेगी। इतना ही नहीं धोनी के बाद डेवॉन कॉनवे को कप्तानी भी सौंपी जा सकती है।

वैसे तो कान्वे ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 7 मैच खेले हैं लेकिन उनका औसत अच्छा है | 7 मैचों में 42 के औसत से 252 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतक शामिल है |

ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 2022 के नीलामी के बाजार में भारी रकम देकर अपने पाले में किया था। हालांकि दीपक चाहर चोट के चलते पूरे सीजन से दूर रहे थे, लेकिन अगले सत्र में दीपक चाहर फिट होकर फिर से वापसी करेंगे। ये युवा ऑलराउंडर आईपीएल में पिछले 4-5 सालों से लगातार खेल रहा है। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए भी वनडे और टी20 में खेल चुका है ऐसे में सीएसके, धोनी के बाद कप्तानी के लिए दीपक चाहर का चयन कर सकती है।

दीपक के नाम आईपीएल के 63 मैचों में 59 विकेट और 79 रन हैं |

Deepak Chahar
Deepak Chahar CSK

ऑक्शन में कप्तानी के विकल्प को खरीदकर

येलो आर्मी अगले साल नीलामी के दौरान कई अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल करना चाहेगी। इसी दौरान वो एक सही कप्तानी के विकल्प पर भी विचार कर सकती है। जिस तरह से 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी और केकेआर ने कप्तानी के विकल्प पर पूरा फोकस किया था उसी तरह से सीएसके भी ऐसा ही कुछ अगले ऑक्शन में कर सकती है। 2023 की नीलामी में बेन स्टोक्स, जो रूट, स्टीवन स्मिथ जैसे कुछ खिलाड़ी के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में इनमें से किसी को ऑक्शन में ख़रीदकर कप्तानी सौंपी जा सकती है ।