IPL 2022: 27 मार्च से भारत में शुरू होगा आईपीएल 2022 ,बिना दर्शकों के एक ही जगह होंगे सारे मैच – रिपोर्ट

आईपीएल 2022 (IPL 2022) कब होगा इससे ज्यादा क्रिकेट फैंस में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि टूर्नामेंट कहाँ होगा ? पिछली बार कोरोना की वजह से VIVO IPL 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था फिर BCCI ने UAE में आईपीएल 2021 पार्ट 2 का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया था यह अलग बात है कि स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे |

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 Mega Auction : मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन , इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी

आईपीएल 2022 कब और कहाँ होगा ?

अभी कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम पर है यह कब तक रहेगा,या कम होगा इसे लेकर निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता | कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि BCCI टाटा आईपीएल 2022 के लिए दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को प्राथमिकता दे सकती है लेकिन समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल फ्रैंचाइज़ी मालिकों और बोर्ड की हुई वर्चुअल बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी है कि टूर्नामेंट भारत में ही हो भले ही दर्शकों के बिना |

आईपीएल 2022, 27 मार्च से शुरू होने की संभावना है इसके लिए मुंबई के चार स्टेडियम को प्राथमिक आयोजन स्थल के तौर पर चुना जा सकता है | ये हैं वानखेड़े,ब्रेबोर्न,डी वाय पाटिल और एम सी ए गहुंजे | कुछ मैच पुणे में भी हो सकते हैं | अगर तब तक कोरोना का खतरा बिलकुल कम हो गया तो क्वालीफायर्स मैच गुजरात में कराए जाएंगे |

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: टाटा ने वीवो से छीनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप

अगर भारत में किसी भी तरह इसका आयोजन संभव नहीं हो पाया तो BCCI , UAE को प्राथमिकता देगी क्योंकि यहाँ सफलतापूर्वक आईपीएल का आयोजन हो चुका है |

क्या कहा फ्रैंचाइजी मालिकों ने ?

आज बोर्ड और आईपीएल की दसों टीमों के मालिकों के बीच हुई वर्चुअल बैठक हुई जिसमें, टीम मालिकों ने आईपीएल का आयोजन भारत में ही करवाने पर जोर दिया | इस बात को लेकर BCCI और सभी फ्रैंचाइजियों में सहमति बन चुकी है |

मेगा ऑक्शन 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में होगा

दो दिन चलने वाले मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में होगा,इसके लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर्ड करवाए हैं | इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं |