IPL 2021: आईपीएल 2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया

0
Virat Rohit

आईपीएल के हर मैच की तरह आईपीएल 2021 का पहला मैच भी सांस रोकने वाला,बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा |

मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन का पहला मुकाबला अपने नाम किया |

वैसे ऐसा कम ही देखने को मिला हो कि मुंबई इंडियंस की टीम से कोई अर्धशतक न निकले | जब शानदार बल्लेबाजों से सजी मुंबई की टीम महज 159 रनों पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई तो लगा आधा मैच वहीं ख़तम हो गया | मुंबई की ओर से क्रिस लीन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए | जबकि सूर्य कुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया |

ये भी पढ़ें : IPL 2021: शिखर के हाथ क्यों नहीं दी गई दिल्ली कैपिटल्स की कमान

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल 2021 ऑक्शन में 14.25 करोड़ में बिके ए बी डिविलियर्स ने साहसिक 48 रनों की पारी खेली | मैक्सवेल के लिए भी सीजन की शुरुआत आल इज वेल रही उनके बल्ले से 39 रन निकले और कप्तान कोहली ने 33 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया |

लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने भी बुमराह की अगुवाई में जवाबी हमले में पूरा दम दिखाया | हालाँकि रन इतने कम थे कि वो टीम को जीत नहीं दिला सके |

पिछले आईपीएल के सदमे से उबर इस जीत के साथ जहाँ कोहली बहुत रिलैक्स महसूस कर रहे होंगे वहीं मुंबई 2013 से अब तक अपने पहले मैच को हारने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी |

ये भी पढ़ें : क्या पंत के रूप में टीम इंडिया को नया सहवाग मिल गया ?

इस मैच को दरअसल हर्षल पटेल के शानदार आल राउंडर प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा

2012 से आईपीएल खेल रहे इस गुमनाम खिलाड़ी ने चार ओवर में महज 27 रन देकर न केवल पांच विकेट झटके बल्कि बेहद मुश्किल समय में कुछ देर क्रीज पर टिककर टीम को जीत भी दिला दी | | पटेल को इसी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली से ट्रेड किया था |

हर्षल पटेल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |

पहली बार आईपीएल खेल रहे 15 करोड़ में बिके कायली जेमिसन ने एक विकेट लेकर आईपीएल में अपना खाता खोला |

Previous articleIPL 2022 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर
Next articleIPL 2021, 4 OVERSEAS PLAYERS WHO MIGHT PLAY FOR CSK