हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने हार के लगातार सिलसिले से तंग आकर, वार्नर को हटाकर विलियमसन को कप्तानी सौंपी,पर फिर भी टीम की किस्मत नहीं बदली | आज फिर राजस्थान ने हैदराबाद को बुरी तरह हरा दिया |

कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और वहीं पर हार की इबारत लिख डाली | क्योंकि एक तो टीम फिसड्डी ऊपर से 220 के विशाल स्कोर का पीछा करना | बटलर ने आज जोश भरी तूफानी पारी खेली (64 गेंदों पर 124 रन ) कप्तान संजु सैमसन ने भी उनका अच्छा साथ दिया (48) और राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट पर 220 रन ठोक दिए |

ये भी पढ़ें :IPL 2021 CSK vs SRH MATCH 23.चेन्नई की लगातार पांचवीं जीत,हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

बटलर को शुरुआत में ही रशीद खान ने एलबीडब्लू किया था पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया और खान के पास रिव्यु बचे नहीं थे | बस वही जीवन दान और बटलर की शानदार पारी ने कर दिया हैदराबाद का काम तमाम |

आईपीएल 2021 में ये (124) अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है |

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

हैदराबाद की ओर से राशिद,संदीप और विजय को 1-1 विकेट मिले |

हैदराबाद को मनीष पांडे (31) और बेयरस्टो (30) ने अच्छी शुरुआत दी | पर इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका | शंकर (8) विलियमसन (20),नबी (17),जाधव (19), सब के सब आकर चलते बने | और टीम 20 ओवर में 165 ही बना सकी |

राजस्थान की ओर से मुस्ताफ़िज़ुर और मॉरिस ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि तेवतिया और कार्तिक को 1-1 विकेट मिले

बटलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया