IPL 2021 CSK vs SRH MATCH 23.चेन्नई की लगातार पांचवीं जीत,हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

0

आज डेविड वार्नर ने आईपीएल में 50 वां अर्धशतक पूरा किया साथ ही टी 20 क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे किए | पर ये तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड है | टीम का रिकॉर्ड क्या ? 6 में से 5 हार | टीम हैदराबाद में मचा हाहाकार |

आज उस पिच पर जहाँ कप्तान वार्नर रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए 55 गेंदों में सिर्फ 57 बना पाए,पांडे जी ने 61 बनाए और अंत में विलियमसन ने 10 गेंदों में 26 रन ठोंक दिए | और हैदराबाद 171 पर पहुँच पाया |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 DC vs SRH MATCH 20,पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

चेन्नई की ओर से लुंगी ने 2 और करण ने 1 विकेट लिए |

चेन्नई के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई | रुतुराज गायकवाड़ (75) और फ़फ़ डु प्लेसिस (56) ने टीम को शानदार शुरुआत दी | ये दोनों जब आउट हुए तब तक हैदराबाद के हाथों से जीत निकल चुकी थी |

ये वही गायकवाड़ हैं जो पहले 3,4 मैचों में बुरी तरह विफल रहे थे पर धोनी ने उनपर भरोसा जताया और एक तरह से बतौर कप्तान निखारा और नतीजा सबके सामने है |

अंतिम समय में राशिद खान को तीन विकेट जरूर मिले लेकिन वो उसी तरह थे जैसे फसल सूखने के बाद बारिश |

वैसे कुछ तो बात होगी धोनी की कप्तानी में जो सीएसके,2020 को छोड़कर हर बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचा है | और तीन बार उसके सर जीत का सेहरा बंधा है | मैदान पर दिखने में बहुत शांत लेकिन दिमाग में बहुत कुछ चलता हुआ,विरोधी टीम की हर चाल पर पैनी नजर |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs RCB MATCH 19,किंग की तरह खेले चेन्नई सुपर किंग्स,बैंगलोर को 69 रनों से हराया

वार्नर अब तक इस आईपीएल में बतौर कप्तान बुरी तरह विफल रहे हैं | वहीं दूसरी तरफ धोनी ने पिछले साल अपनी टीम के दयनीय प्रदर्शन को भूलकर दमदार वापसी की है | बतौर खिलाड़ी तो नहीं लेकिन बतौर कप्तान जरूर |

इस बात को कोई याद नहीं रख रहा कि धोनी ने आईपीएल 2021 के 6 मैचों में अब तक सिर्फ 37 रन बनाए हैं और इस बात को भी कोई याद नहीं रखेगा कि वार्नर ने इतने ही मैचों में 193 रन बनाए हैं | पर बतौर कप्तान एक ने टीम को 5 मैचों में जीत दिलाई है और दूसरे को केवल एक जीत नसीब हुई है |

आज फिर हैदराबाद की वही कहानी | 7 विकेट से हार |

रुतुराज गायकवाड़ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया

Previous articleIPL 2021 RCB vs DC MATCH 22,बंगलोर ने दिल्ली को एक रन से हराया ,डिविलियर्स की शानदार पारी
Next articleIPL 2021 MI vs RR MATCH 24,मुंबई ने राजस्थान को सात विकेट से हराया