IPL 2021 DC vs SRH MATCH 20,पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

0

कप्तान का प्रदर्शन कुछ मैचों में ख़राब हो तो ये फॉर्म की बात हो सकती है लेकिन जब कप्तान की पूरी रणनीति ही ख़राब हो तो फिर आप मैच जीतने के बारे में सोच भी नहीं सकते |

कल सुपर संडे के दूसरे मुकाबले ( हैदराबाद बनाम दिल्ली) में यही चीज देखने को मिली | पहले गलत टीम सेलेक्शन वो भी तब जब आप पांच में से चार मैच हार चुके हों |

advertisement

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी | पृथ्वी शॉ (53) पंत (37) स्टीव स्मिथ (34) और शिखर धवन (28) की बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली 159/4 पर पहुँच सकी | इस पिच पर ये स्कोर साधारण था,क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 SRH vs PBKS MATCH 14,सन राइज़र्स ने चखा इस आईपीएल में पहली जीत का स्वाद

हैदराबाद की ओर से सिद्दार्थ कौल ने 2 खलील और राशिद ने 1-1 विकेट लिए |

अब बारी थी हैदराबाद की | मैच नया था पर कहानी वही पुरानी | अच्छी शुरुआत,बेयरस्टो (38), वार्नर (6), केन विलियमसन (66) के बाद रनों के लिए संघर्ष |

दिल्ली की ओर से आवेश खान ने 3,और कोरोना संक्रमण के बाद मैच में वापसी कर रहे अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 SRH vs MI MATCH 9,हैदराबाद ने फिर जीता हुआ मैच गंवाया,मुंबई ने 10 रनों से हराया

हैदराबाद लगभग मैच गँवा चुकी थी,लेकिन अंतिम ओवर में जगदीश सूचित ने 6 गेंदों में 15 रन बना दिए,नतीजा आईपीएल फैंस को पहला सुपर ओवर देखने को मिला | पर यहाँ भी कप्तान वार्नर ने गलती कर दी,बेयरस्टो की जगह खुद बल्लेबाजी करने आ गए और अक्षर पटेल ने अपनी शानदार फिरकी से फिर हैदराबाद को सुपर ओवर में केवल 7 रन पर रोक दिया | और इस तरह दिल्ली ने आईपीएल 2021 का पहला सुपर ओवर अपने नाम किया |

पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |

Previous articleIPL 2021 CSK vs RCB MATCH 19,किंग की तरह खेले चेन्नई सुपर किंग्स,बैंगलोर को 69 रनों से हराया
Next articleCRICKET NEWS UPDATES