IPL 2021 SRH vs MI MATCH 9,हैदराबाद ने फिर जीता हुआ मैच गंवाया,मुंबई ने 10 रनों से हराया

0

मुंबई ने टॉस जीता और जैसा कि अब तक इस आईपीएल में देखने को मिला है उसके विपरीत उसने बल्लेबाजी चुनी | शुरुआत के कुछ ओवरों तक मुंबई का ये फैसला सही लग रहा था लेकिन विजय शंकर के थोड़े अंतराल में दो विकेट लेते ही मुंबई के सितारे जमीन पर आ गए और बल्लेबाज रनों के लिए तरसने लगे | हैदराबाद की तरफ से मुजीब ने भी दो विकेट लिए और मुंबई 20 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई |

मुंबई बल्लेबाजी – डिकॉक (40), पोलार्ड (35) , रोहित ( 32)

आईपीएल 2021 में पहली जीत की तलाश में निकली हैदराबाद को कप्तान वार्नर ( 36 ) और जॉनी बेयरस्टो ( 43 ) ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई | लेकिन जैसा कि पिछले मैच में देखने को मिला था जैसे ही ये सलामी जोड़ी आउट हुई हैदराबाद के बल्लेबाजों को पवेलियन जाने की जल्दबाजी होने लगी |

आया राम गया राम तो मैच कैसे जीतेंगे भगवान ?

मुंबई की तरफ से कोलकाता के खिलाफ मैच के हीरो राहुल चाहर ने 3 और ट्रेंट वोल्ट ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर हैदराबाद के हाथों से जीता हुआ मैच छीन लिया | इस जीत में हार्दिक पांड्या द्वारा किए गए दो शानदार रन आउट का बहुत बड़ा योगदान रहा | और मुंबई ने ये मैच 13 रनों से जीत लिया | आईपीएल 2021 में हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है |

कायरन पोलार्ड को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया

Previous articleIPL 2021 CSK vs PBKS MATCH 8,दीपक चाहर ने बरपाया कहर,आईपीएल 2021 में चेन्नई को मिली पहली जीत
Next articleIPL 2021 RCB vs KKR MATCH 10,आरसीबी की लगातार तीसरी जीत,कोलकता 38 रनों से हारी