IPL 2021 CSK vs KKR MATCH 15,चेन्नई की जीत में दीपक चमके,कोलकता ने 18 रनों से मैच गंवाया

0

आज दो मैच हुए और दोनों में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच गंवाया | दिन में पंजाब ( बैटिंग चुनी ) और रात में कोलकता (फील्डिंग) |

प्लेसिस (95*), गायकवाड़ (64),मोईन अली (25),धोनी (17) और चेन्नई का स्कोर 220/3

अब बारी थी कोलकता के पलटवार की | पर कोलकता के टॉप आर्डर ने शुरुआत में ही हथियार डाल दिए | गिल (0),राणा (9),मॉर्गन (7),सुनील (4), त्रिपाठी (8), इन पांच में से चार को दीपक चाहर ने अपना शिकार बनाया | दीपक ने आईपीएल 2021 के आठवें मैच में भी पंजाब के खिलाफ ऐसे ही अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के घर में अँधेरा फैला दिया था |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs PBKS MATCH 8,दीपक चाहर ने बरपाया कहर,आईपीएल 2021 में चेन्नई को मिली पहली जीत

इधर चेन्नई के पास दीपक चाहर नाम का हथियार था तो आज कोलकता की तरफ से रसेल (54) और कार्तिक (40) ने किया प्रहार | 31 पर पांच विकेट गिरने के बावजूद मैच को धीरे धीरे कोलकता की तरफ खींचने लगे |

रसेल के आउट होने के बाद आए पैट कमिंस और उसके बाद चौकों,छक्कों के बरसात,चेन्नई के खेमे में मायूसी | एक तरफ से विकेट गिरते रहे दूसरी तरफ कमिंस (66*) डटे रहे | लेकिन अंततः चेन्नई ने कोलकता को 18 रनों से मात दे दी |

4 में से इस तीसरी जीत के बाद चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गई |

फाफ डु प्लेसिस ( 95 ) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |

Previous articleIPL 2021 SRH vs PBKS MATCH 14,सन राइज़र्स ने चखा इस आईपीएल में पहली जीत का स्वाद
Next articleIPL 2022 Mega Auction: 6 Bowlers Who Might Get Huge Bid In Mega Auction