IPL 2021 CSK vs PBKS MATCH 8,दीपक चाहर ने बरपाया कहर,आईपीएल 2021 में चेन्नई को मिली पहली जीत

0

क्या आईपीएल 2021 गेंदबाजों के नाम रहेगा ? हर्षल पटेल,अर्शदीप सिंह,चेतन सकारिया,आवेश खान,जयदेव उनादकट,राहुल चाहर और आज दीपक चाहर | सबने मैदान पर बल्लेबाजों को पानी पिला दिया |

आज भी जब धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी तो उनको जरूर अपने गेंदबाजों पर मजबुत विश्वास रहा होगा | और दीपक चाहर की कहर बरपाती गेंदबाजी ने धोनी के फैसले को बिलकुल सही साबित कर दिया | 4 ओवर महज 13 रन और 4 विकेट !

ओह ऐसी शानदार गेंदबाजी की कल्पना तो धोनी ने भी नहीं की होगी | क्या राहुल,क्या मयंक,क्या पूरन क्या गेल आज सब के सब धाकड़ बल्लेबाज दीपक के आगे हो गए फेल |

जो दीपक की गेंदबाजी से बचे उसे जडेजा की शानदार फील्डिंग ने पवेलियन भेज दिया | ब्रावो,मोईन और सैम करण ने भी एक एक विकेट झटके |

नोट – आज महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 200 मैच खेल रहे थे |

पंजाब के पहले 4 विकेट कुछ यूँ गिरे – पहला 1 दूसरा 15 तीसरा और चौथा 19 पर और पांचवां 26 पर | पॉवरप्ले में पंजाब ने 4 विकेट गंवाए | वो तो भला हो शाहरुख़ खान का जिनके बल्ले ने आज पंजाब की लाज बचा ली | शाहरुख़ के 36 गेंदों पर 47 रनों की बदौलत पंजाब किंग्स 100 का आंकड़ा पार सकी | और पंजाब का स्कोर हुआ 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 |

ये भी पढ़ें : IPL 2021:आईपीएल 2021 मैच नंबर 5 – मुंबई इंडियंस ने कोलकता नाईट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोला

वैसे तो टी20 में एक ओवर में ही मैच का पासा पलट जाता है,लेकिन आज चेन्नई ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया | पंजाब ने 15वें ओवर में जरूर दो गेंदों पर दो विकेट झटके लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी | मोईन अली के 46 और प्लेसिस के 36 रनों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को आसानी से 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपना खाता खोला |

दीपक चाहर मैन ऑफ़ द मैच चुने गए

Previous articleIPL 2021 : CSK vs PBKS MATCH 8 PREDICTED PLAYING 11, PROBABLE XIs
Next articleIPL 2021 SRH vs MI MATCH 9,हैदराबाद ने फिर जीता हुआ मैच गंवाया,मुंबई ने 10 रनों से हराया