पहले डेविड वार्नर फिर संजू सैमसन और मंगलवार को इयोन मॉर्गन,तीनों कप्तानों ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और तीनों ने मैच गँवाया |

आईपीएल 2021 मैच नंबर 5,कोलकता बनाम मुंबई,कोलकता ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया |  

कप्तान मॉर्गन का फैसला शुरुआत में सही साबित होता दिखा जब मुंबई इंडियंस की बेहद धीमी पारी को आंद्रे रसेल की घातक गेंदबाजी ने आगे नहीं बढ़ने दिया | मुंबई के केवल दो बल्लेबाज चले | सूर्यकुमार यादव ( 36 गेंदों पर 56 रन ) और कप्तान रोहित शर्मा ( 32 गेंदों पर 43 रन ) और मुंबई इंडियंस की पारी 152 रनों पर सिमट गई |

कोलकता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो ओवर में केवल 15 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि पेट कमिंस को 2 विकेट मिले |

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकता नाईट राइडर्स की बल्लेबाजी पर राहुल चाहर ने कहर बरपाया | वैसे तो 152 रनों का लक्ष्य मुश्किल नहीं था और जब तक कोलकता की ओपनिंग जोड़ी नीतीश राणा ( 47 गेंदों में 57 रन ) और शुभमन गिल ( 24 गेंदों में 33 रन ) क्रीज पर रहे तो लगा कि कोलकता आसानी से ये मैच जीत जाएगी | लेकिन राहुल चाहर इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुंबई के लिए जीत का द्वार खोला,क्योंकि इनके बाद कोलकता का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका |

और मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 10 रनों से मात दे दी |

राहुल चाहर ( 4 ओवर 27 रन 4 विकेट ) को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया |