Hardik Pandya
Hardik Pandya, Photo Source-BCCI

Hardik Pandya Record. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का कुछ महीने पहले तक इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी करना काफी मुश्किल दिख रहा था। लेकिन आईपीएल 2022 का सीजन हार्दिक पंड्या के करियर के लिए वरदान साबित हुआ, जिसके बाद तो उनका नया अवतार दिख रहा है।

हार्दिक पंड्या कमबैक के बाद हो चुके हैं खतरनाक

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नई टीम गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनवाने के बाद से इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी क्या हुई, ये धाकड़ खिलाड़ी काफी खतरनाक बनता जा रहा है। बदौड़ा के इस स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद लगातार निखरता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Teams Squad: एशिया कप 2022 में शामिल सभी टीमों का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद हार्दिक पंड्या को ये वापसी काफी रास आ रही है, जहां उन्होंने अब तक अपने कमबैक में शानदार प्रदर्शन किया है।

टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पंड्या का 500 रन और 50 विकेट का डबल

वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने इस मैच में ब्रैंडन किंग का विकेट लेने के साथ ही इस फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे किए।

वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट के साथ 500 रन और 50 विकेट का डबल करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन चुके हैं। वहीं भारत की तरफ से टी20आई में वो 50 विकेट पूरे करने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।

हार्दिक पंड्या 50 विकेट और 500 से ज्यादा रन करने का कमाल करने वाले विश्व क्रिकेट के 9वें खिलाड़ी बने। हार्दिक से पहले टी20आई में ये मुकाम शाकीब अल हसन, शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो, जॉर्ज डॉकरेल, मोहम्मद नबी, मोहम्मद हफीज, केविन ओ ब्रायन और थिसारा परेरा हासिल कर चुके हैं। अब तक हार्दिक ने भारत के लिए 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 806 रन 50 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli’s Form: आखिर कब तक आराम करते रहेंगे कोहली, कैसे लौटेंगे अपने विराट फॉर्म में ?

टी20 विश्व कप से पहले हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा संकेत

भारतीय टीम के लिए 2019 के विश्व कप के बाद हार्दिक पंड्या को बहुत ही कम मैच खेलने का मौका मिला। वो ज्यादातर समय फॉर्म और फिटनेस की समस्या के कारण टीम से बाहर ही रहे। आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने फिर से वापसी की है, और जिस तरह से उनका प्रदर्शन चल रहा है, टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छे संकेत कहे जा सकते हैं।

वापसी के बाद उन्होंने खेले 7 टी20 मैचों में 8 विकेट लेने के साथ ही 136 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में 3 मैचों की 2 पारियों में 100 के और 6 विकेट झटक चुके हैं।