ODI World Cup 2023
ICC WC 2023, Image Source- ICC Twitter

ICC World Cup 2023 Semi-finalists: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) को शुरू होने में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं। प्रत्येक चार साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ के लिए पिछले कईं दिनों से इसमें हिस्सा लेने जा रही टीमें जोरदार तैयारियों में जुटी हुई हैं, जिनकी नजरें 19 नवंबर को चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा करने की है। 46 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्हें खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।

चार टीमें जो अंतिम-4 में जगह बनाने की हैं हॉट फेवरेट

वर्ल्ड कप 2023 में वैसे तो सभी टीमें बहुत ही मजबूत और संतुलित नजर आ रही हैं। जिसमें मेजबान भारत से लेकर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को तगड़ा दावेदार माना जा सकता है। तो वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका भी चौंकानें का माद्दा रखते हैं, लेकिन इनमें से आपको बताते हैं वो चार टीमें जो इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुँच सकती है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 टीमें जो सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार हैं।

भारत (India)

मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इस बार वर्ल्ड कप के लिए हॉट फेवरेट माना जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को अपने घर में होने वाले इस टूर्नामेंट में होम एडवांटेज मिल सकता है, इसके साथ ही टीम इंडिया बहुत ही संतुलित दिख रही है। मैन इन ब्ल्यू के पास विराट (Virat Kohli), रोहित और बुमराह, शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, तो साथ ही शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर मोहम्मद सिराज जैसा युवा होनहार खिलाड़ी भी हैं।

1983 और 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया 12 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। उस सूखे को इस बार खत्म कर सकती है। टीम ने 1975 से अब तक 12 वर्ल्ड कप में कुल 84 मैच खेले, जिसमें 53 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं 29 मैचों में हार का सामना किया। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा और 1 मैच में नतीजा नहीं निकल सका।

इंग्लैंड (England)

वनडे वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) को 2023 के इस एडिशन में खिताबी जीत में भारत के बाद दूसरा सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड ने पिछले कुछ सालों में अपने खेलने के अंदाज को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। जोस बटलर की टीम में इस बार लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीतने का पूरा जोश नजर आ रहा है। इनकी टीम में एक से एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो उन्हें चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं।

बेन स्टोक्स की वापसी ने इस टीम में जान फूंक दी है। इंग्लिश टीम ने 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जिसमें बेन स्टोक्स के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस बार टीम का सेमीफाइनल में स्थान तय नजर आ रहा है। इंग्लैंड ने अब तक 84 मैच खेले हैं, जिसमें 49 मैचों में जीत मिली, वहीं 33 मैच हारे हैं। 1 मैच टाई और 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफलतम टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) किसी भी बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा दावेदार मानी जाती है। इसी तरह से 2023 के इस इवेंट में भी कंगारू टीम सबसे फेवरेट मानी जा रही है। 5 बार वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) जीतने वाली ये टीम बहुत ही जबरदस्त दिख रही है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम के पास जीतने का वो हर एक दांव है, जो एक चैंपियन टीम में होता है।

टीम के बैटिंग और बॉलिंग बहुत ही मजबूत है, तो वहीं येलो ब्रिगेड में उनके पास मौजूद ऑलराउंडर्स की फौज उन्हें और भी ज्यादा खतरनाक बनाती है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के अपने अब तक के सफर में 96 मैच खेले, जिसमें 70 मैचों में विजय पताका फहरायी तो केवल 24 मैचों में ही हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे।

पाकिस्तान (Pakistan)

1992 में लीजेंड इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है। पाकिस्तान एक बार फिर से इस खिताब को जीतने के सूखे को खत्म करने के लिए तैयार है। बाबर आजम की सेना मजबूती के साथ वर्ल्ड कप में हुंकार भरने के लिए बेकरार है। ग्रीन आर्मी को इस बार के टूर्नामेंट में फेवरेट के तौर पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

पाक के पास बहुत ही शानदार और बैलेंस टीम है। इनके पास बल्लेबाजी में कईं बेहतरीन नाम है, तो गेंदबाजी इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है। ऐसे में पाकिस्तान टॉप-4 का सफर तय करने की काबिलियत रखती है। इन्होंने अब तक वर्ल्ड कप के इतिहास में 80 मैच खेले हैं, जिसमें 45 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं इन्हें 32 मैच में हार मिली। 3 मैच का परिणाम नहीं निकल सका।