India vs Pakistan Asia Cup 2022: रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात, जानें पूरे मैच का हाल

0
IND vs PAK Asia Cup 2022
Image- freepressjournal.in

India vs Pakistan Asia Cup 2022. विश्व क्रिकेट को पिछले कई दिनों से जिस पल का इंतज़ार था, वो आखिरकार आज आ ही गया। एशिया कप के 15वें संस्करण में सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच खेला गया। दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने रोमांच के बीच पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हराने के साथ ही पिछले साल की टी20 विश्व कप की हार का हिसाब चुकता कर लिया।

भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत

एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला इन दो सबसे चिर-प्रतिद्द्वी टीमों (India vs Pakistan) के बीच खेला गया। जहां भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को एक सामान्य स्कोर 147 पर ही रोक लिया, जिसके बाद इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पाक को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पाक टीम को बल्लेबाजी करने को कहा। पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पारी की शुरुआत करने उतरे लेकिन बाबर (Babar Azam) केवल 10 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक में एक या दो नहीं बल्कि तीन बार हो सकती है भिड़ंत, जानें कैसे बन सकता है समीकरण

इसके बाद फख़र जमान भी खास नहीं कर सके। 42 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोने के बाद रिज़वान और इफ्तिखार अहमद के बीच एक पार्टनरशिप हुई। इस जोड़ी ने 45 रन जोड़े लेकिन यहां से ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पाक टीम को एक के बाद एक लगातार अंतराल में 3 झटके दिए। इसके बाद उन्हें लगातार झटके लगते रहे और पूरी पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ढ़ेर हो गई।

उनकी तरफ से रिज़वान ने सबसे ज्यादा 43 रन और इफ्तिखार ने 28 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 26/4 और हार्दिक पंड्या 23/3 सबसे सफलतम गेंदबाज रहे।

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी शिकस्त

इसके बाद भारतीय टीम 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। भारत के लिए बहुत ही खराब शुरुआत हुई, जहां केएल राहुल पहली ही गेंद पर नसीम शाह का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बढ़िया साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज जब क्रीज पर जमते दिख रहे थे, तभी 50 के स्कोर पर पहले रोहित शर्मा (12 रन) और 53 रन पर विराट कोहली (35 रन) को मोहम्मद नवाज ने चलता किया।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत में इस टीम का रहा है पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड

इसके बाद पारी को फिर से सूर्यकुमार यादव और रवीन्द्र जडेजा ने संभाल लिया। टीम के 89 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या और जडेजा ने जीत की उम्मीद बरकरार रखी। हार्दिक ने तेजी के साथ रन बनाए, तो वहीं जडेजा ने अच्छा साथ दिया।

अंत में जडेजा तो 35 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हार्दिक ने 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर 19.4 ओवर में भारत को छक्का लगाकर जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेल रहे नसीम शाह ने 2 विकेट झटके। तो साथ ही मोहम्मद नवाज 3 विकेट लेने में सफल रहे।

Hardik Pandya
Hardik Pandya, Photo Source-BCCI

इस मैच को मिलाकर दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप में ये 15वां मुकाबला रहा। जिसमें अब भारत ने 9-5 का स्कोर लाइन अपने फेवर में कर लिया, वहीं एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।

दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11                          

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान- बाबर आज़म(कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फख़र ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी

Previous articleAsia Cup 2022: Virat Kohli Set To Become The First Indian Cricketer To Play 100 Matches In All Three Formats
Next articleRoyal Challengers Bangalore: Performance, Captains List, Brand Value, Sponsors, Records, And Predicted Squad For IPL 2023