Asia Cup Cup 2023
Image Source- Twitter

ICC World Cup 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप इस साल के आखिर में होना है। 2 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन भारत पहली बार पूर्ण रूप से इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों में अभी से तैयारियों का सिलसिला चल पड़ा है, जिसमें मेजबान टीम इंडिया के लिए भी वनडे विश्व कप की हैट्रिक का बहुत ही सुनहरा मौका माना जा रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर

फिफ्टी ओवर्स का ये टूर्नामेंट वैसे फ्यूचर ट्यूर प्रोग्राम के तहत इसी साल फरवरी-मार्च में शेड्यूल किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते इसे 8 महीनें आगे खिसका दिया गया है और अब इसका आगाज अक्टूबर महीनें के बीच में होगा, वहीं माना जा रहा है कि 26 नवंबर 2023 को खिताबी भिड़ंत होगी। 10 टीमों के इस हाई प्रोफाइल इवेंट को लेकर सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर से वनडे विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो इस 13वें संस्करण के लिए बीसीसीआई ने संभावित 20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, जिन्हें विश्व कप से पहले इस पूरे साल परखा जाएगा और आखिर में इनमें से 18 सदस्यीय स्क्वॉड तैयार किया जा सकता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में हो सकता है आखिरी बड़ा टूर्नामेंट

टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। पिछले कुछ समय से इस दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज को कप्तानी से हटाने की चर्चा काफी सुर्खियों में रही हैं। माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी से हटाया जा सकता है। हिटमैन की अगुवायी में टीम इंडिया का ये अंतिम बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। ऐसे में वो भारत को हर हाल में चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे।

ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के अपनी ही मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट कौन-कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं, तो चलिए डालते हैं बैट्समैन से लेकर विकेटकीपर्स, ऑलराउंडर्स और बॉलर्स पर एक नजर

ओपनर- रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। जिसमें सलामी बल्लेबाजों के रूप में भी कई विकल्प मौजूद हैं। जब विश्व कप के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजों को देखे तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा शुभमन गिल का नाम तय दिख रहा है। वो इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक विकल्प हो सकते हैं।

इन दिनों झारखंड का ये स्टार खिलाड़ी टीम के साथ लगातार जुड़ा हुआ है और पिछले ही महीनें बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ी थी। ऐसे में अब लगता नहीं है कि पिछले कुछ समय से लगातार बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।

मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने सालों से नंबर तीन की पोजिशन को संभाले रखा है। मौजूदा समय में विराट शानदार लय में दिख रहे हैं, तो विश्व कप में उनके कंधों पर काफी जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा SKY यानी सूर्यकुमार यादव का नाम निश्चित है। मुंबई के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में धमाकेदार फॉर्म दिखायी है, अब उनसे वनडे में भी वैसी ही उम्मीद है।

सूर्या के साथ ही मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर भी मौजूद है, जो पिछले साल भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी लेनी होगी। इनका काम इस विश्व कप में महेन्द्र सिंह धोनी जैसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Team India’s Selection Committee: भारतीय टीम की सेलेक्शन कमेटी का ऐलान, चेतन शर्मा को फिर से मिली बड़ी जिम्मेदारी, पैनल में ये 4 सदस्य भी शामिल

विकेटकीपर्स- ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन

भारतीय टीम में महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद विकेटकीपर्स के बीच जबरदस्त फाईट देखने को मिली है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव ऋषभ पंत ने छोड़ा। पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली का ये स्टार क्रिकेटर कार क्रेश में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में चयनकर्ता दूसरे विकेटकीपर का रूख करेंगे।

टीम में केएल राहुल का स्थान तो तय है, जो बल्लेबाजी के अलावा विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी संभाल लेते हैं। उनके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और संजू सैमसन भी सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा हैं। दोनों ही विकेटकीपर्स के पास जबरदस्त प्रतिभा मौजूद है, ऐसे में इनका चुना जाना तय माना जा सकता है।

ऑलराउंडर्स- हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर

सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में किसी भी टीम की कामयाबी में हरफनमौला खिलाड़ियों का रहना बहुत ही जरूरी बन चुका है। अब ऑलराउंडर्स में भारतीय टीम के पास भी विकल्प की भरमार देखने को मिलती है। जिसमें हार्दिक पंड्या बहुत ही अहम हैं, जो कईं साल से गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का योगदान दे रहे हैं। साथ ही स्पिन में रवीन्द्र जडेजा की वापसी भी तय मानी जा रही है। वो काफी समय से चोट के चलते टीम से दूर हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी स्पिन गेंदबाजी और हार्ड हिटिंग काम आएगी।

जडेजा की तरह पिछले कुछ समय से अक्षर पटेल ने बखूबी काम किया है। ऐसे में अक्षर को नजरअंदाज करना आसान नहीं होने वाला है। तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर भी एक अच्छा ऑप्शन देते हैं। लॉर्ड शार्दुल एक अच्छे विकेट टेकर गेंदबाज होने के साथ ही बल्लेबाजी में तेजी रन जुटा सकते हैं।

स्पिनर्स- कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल

भारत के लिए इस समय स्पिन गेंदबाजी के बीच भी काफी खिंचतान चल रही है। इस विभाग में स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल दोनों को ही मौका मिलना तय है। कुलदीप इन दिनों बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, जो अपनी फिरकी से खूब विकेट निकाल रहे हैं। उनके साथी युजवेन्द्र चहल को यहां अनदेखा करना आसान नहीं होगा।

इसके अलावा स्पिन में धार देने के लिए रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। ये दोनों ही गुजराती स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजी में तो काम कर ही जाते हैं, साथ ही स्पिन गेंदबाजी से भी बीच के ओवर्स निकाल सकते हैं। इस स्थिति में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलना थोड़ा सा मुश्किल ही नजर आ रहा है।

पेसर्स- शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

मैन इन ब्ल्यू ब्रिगेड में कुछ सालों में तेज गेंदबाजी में अलग ही अंदाज रहा है। भारत के तेज गेंदबाज ना केवल स्विंग, बाउंस बल्कि गति से भी खास छाप छोड़ रहे हैं। इस कतार में एक से एक युवा और सीनियर गेंदबाज हैं। जिसमें इन दिनों चोट के चलते बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह का स्थान को लेकर कोई दो राय नहीं हैं। बुमराह टीम के लिए काफी उपयोगी हैं, जो किसी भी स्थिति में विकेट निकाल सकते हैं। उनका साथ देने के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी निश्चित रूप से जगह बनाने जा रहे हैं। शमी के पास अनुभव होने के साथ ही दबाव में डॉट गेंदबाजी करने की कला है।

वहीं युवा गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का नाम शायद मौजूदा फॉर्म के चलते सबसे पहले लिया जाएगा। ये हैदराबादी गेंदबाज खूब विकेट निकाल रहा है। इसके अलावा विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर के पास भी बढ़िया अनुभव है, तो पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। वैसे इस यंग टैलेंट को जम्मू-कश्मीर के स्पीड स्टार उमरान मलिक से जरूर चुनौती मिलेगी, लेकिन अर्शदीप को टी20 विश्व कप का प्रदर्शन स्थान दिलवा सकता है।

भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड (ICC World Cup 2023)

खिलाड़ीरोल
रोहित शर्माकप्तान, ओपनर बैट्समैन
शुभमन गिलओपनर बैट्समैन
ईशान किशनविकेटकीपर, ओपनर बैट्समैन
विराट कोहलीमिडिल ऑर्डर बैट्समैन
सूर्यकुमार यादवमिडिल ऑर्डर बैट्समैन
श्रेयस अय्यरमिडिल ऑर्डर बैट्समैन
केएल राहुलविकेटकीपर, मिडिल ऑर्डर बैट्समैन
संजू सैमसनविकेटकीपर, मिडिल ऑर्डर बैट्समैन
हार्दिक पंड्याऑलराउंडर, फास्ट बॉलिंग
रवीन्द्र जडेजाऑलराउंडर, स्पिन बॉलिंग
अक्षर पटेल ऑलराउंडर, स्पिन बॉलिंग
शार्दुल ठाकुरऑलराउंडर, फास्ट बॉलिंग
कुलदीप यादवस्पिन बॉलर
युजवेन्द्र चहलस्पिन बॉलर
मोहम्मद शमीफास्ट बॉलर
जसप्रीत बुमराहफास्ट बॉलर
मोहम्मद सिराजफास्ट बॉलर
अर्शदीप सिंहफास्ट बॉलर