India vs England 5th Test: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत ?

0
ODI WC 2023
Image Source- BCCI

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच रिशेड्यूल किया गया है। एजबस्टन में खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे।

रोहित शर्मा कोरोना के चलते अंतिम टेस्ट से बाहर

अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर वार्मअप मैच के दौरान पहली बार जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन एक बार फिर से दूसरी बार जांच के दौरान भी कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्हें इस सीरीज के सबसे अहम टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है। हिटमैन रोहित का बाहर होना टीम इंडिया (Team India) के लिए एक करारा झटका है।

advertisement

ये भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2022: रनों के लिए संघर्ष कर रहे कोहली को क्या कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए ?

कैप्टन के बाहर होने के बाद गुरुवार को बीसीसीआई ने इस टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कमान सौंपी है, तो वहीं मयंक अग्रवाल को पहले से ही कवर्स के तौर पर बुला लिया गया था।

Jasprit Bumrah

रोहित के ना होने पर आखिर कौन होगा शुभमन का जोड़ीदार?

बीसीसीआई ने इस मैच के लिए रोहित शर्मा के कप्तानी रिप्लेसमेंट की बाधा तो पार कर ली, लेकिन यहां सबसे बड़ी चुनौती सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी कमी को पूरा करना होगा, जो इतना आसान नहीं होने वाला है। वैसे कुछ बल्लेबाज हैं जो ओपनर के विकल्प को प्रदान करते हैं।

एक तरफ युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल का ओपनर के तौर पर खेलना तय है, लेकिन शुभमन गिल के ओपनिंग पार्टनर को लेकर टीम मैनेजमेंट को माथा पच्ची करनी पड़ सकती है।

ओपनिंग में विकल्प के तौर पर मौजूद हैं विहारी, पुजारा और मयंक

इस टेस्ट मैच में शामिल खिलाड़ियों में से ओपनर के विकल्प की ओर देखें तो इसमें स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के अलावा हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा को रेस में माना जा सकता है। टीम प्रबंधन के सामने चुनौती रहेगी कि, इन तीनों ही बल्लेबाजों में से शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने का मौका किसे दिया जाए?

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बर्मिंघम में होने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए राहुल द्रविड़ एंड कंपनी शुभमन गिल के साथ किस बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करने का मौका देती है?

Previous articleIPL 2023: Punjab Kings (PBKS), Expected Retention, Release, Target Players, And Full Squad
Next articleIPL 2023: 5 Players Who Can Win The Orange Cap In The Tournament