अपडेटेड – 29 मई

आईपीएल 2021 का हाल वेब सीरीज,मिर्ज़ापुर की तरह हो गया,जिसके दूसरे सीजन का लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया था | कालीन भैया का क्या होगा ? मुन्ना क्या करेगा ? गुड्डू भैया की रणनीति क्या होगी ? मिर्ज़ापुर -2 आई और सारे सवालों का जवाब मिल गया |

कोरोना के तांडव की वजह से स्थगित आईपीएल 2021 पार्ट -2 ने भी क्रिकेट प्रेमियों के मन में वही कौतहुल पैदा कर दी है | इसके बचे हुए मैच कब होंगे,कहाँ होंगे | मिर्ज़ापुर के विलेन कालीन भैया थे तो आईपीएल 2021 का विलेन कोरोना बना हुआ है |

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

कब होगा,कहाँ होगा,आईपीएल 2021 पार्ट -2

खैर जो भी हो,बीसीसीआई पार्ट -2 करवाकर छोड़ेगी क्योंकि इंडियन पैसा लीग में बीसीसीआई सहित अनेकों के हजारों करोड़ के वारे न्यारे होते हैं | अगर बीसीसीआई आईपीएल 2021 को पूरा नहीं करवाती है तो अनुमानतः उसे 2200 करोड़ का नुकसान होगा | जाहिर है विश्व की सबसे धनी क्रिकेट संस्था इतना बड़ा नुकसान नहीं झेलना चाहेगी |

अब लगता है बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 पार्ट -2 का खेला कराने के लिए कमर कस ली है | और इस पर से थोड़े धुंध हटते नजर आ रहे | टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के दौरे पर जा रही जहाँ उसे न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है उसके बाद इंग्लैंड के साथ 4 अगस्त से 14 सितम्बर तक 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी |

ये भी पढ़ें : धोनी,सफल क्रिकेटर,सफल किसान

बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सामने 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बदले 4 ही कराने का अनुरोध किया है | अंतिम टेस्ट मैच जो कि 10-14 सितम्बर को होना है,वो अगर ना हो तो ये सीरीज 6 सितम्बर को ख़तम हो जाएगी और बीसीसीआई को 8 दिन और मिल जाएंगे |

चूँकि 18 अक्टूबर से भारत में टी 20 विश्व कप प्रस्तावित है इसलिए बीसीसीआई के पास इसी बीच का समय होगा और इसी में संभवतः ये खेला होगा |

ये भी पढ़ें : IPL 2021: आखिर कितना कमाते हैं धोनी आईपीएल से

संयुक्त अरब अमीरात में होगा आईपीएल पार्ट 2

बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में शनिवार को ये फैसला हुआ कि आईपीएल 2021 पार्ट 2 संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे | इसके शेडूल की घोषणा शायद अगले महीने हो लेकिन माना जा रहा है की बचे हुए मैच 18 या 19 सितम्बर से शुरू होंगे और 9 -10 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा |अभी बीसीसीआई का सारा ध्यान अक्टूबर में प्रस्तावित टी 20 विश्व कप पर है |

आईपीएल 2021 के 60 में से 29 मैच हो चुके हैं बाकी 31 मैचों के लिए कम से कम 16 दिन चाहिए |

ये भी पढ़ें : कोरोना काल में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू गिरी,चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान

अगर किसी वजह से आईपीएल 2021 पार्ट -2 का खेला नहीं नहीं हो पाया तो ? तो क्या देश में बहुत सारा खेला चल रहा लोग उसे देखेंगे,अभी भी देख ही रहे हैं |