लगता है आईपीएल 2021 में आरसीबी अपने अपडेटेड 2.0 वर्जन के साथ उतरी है जिसमें कोई वायरस नहीं है | इसका नजारा बुधवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सन राइज़र्स हैदराबाद के साथ मुकाबले में देखने को मिला |

डेविड वार्नर ने जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जेसन होल्डर (4 ओवर 30 रन 3 विकेट ) एवं रशीद खान ( 4 ओवर 18 रन 2 विकेट ) की घातक और सटीक गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी को सिर्फ 149 पर रोक दिया तो लगा कि सन राइज़र्स हैदराबाद यह मैच आसानी से जीतकर आईपीएल 2021 में अपना खाता खोलेगी |

ये भी पढ़ें : IPL 2021:आईपीएल 2021 मैच नंबर 5 – मुंबई इंडियंस ने कोलकता नाईट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोला

लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को अभी युवा गेंदबाजों का जौहर देखना बाकी था | जो उन्होंने इस मैच में खुलकर दिखाया और सन राइज़र्स के जबड़े से जीत खींच ली | जब मैदान पर कप्तान डेविड वार्नर ( 54/37) और मनीष पांडे (38/39) जमे हुए थे तो कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था हैदराबाद यह मैच हार जाएगी |

लेकिन ये टी 20 है,इसमें एक ओवर में ही टीम और मैच की तस्वीर बदल जाती है और इस मैच की तस्वीर बदली शाहबाज अहमद ने | 2 ओवर 7 रन और 3 विकेट | तीनों विकेट एक ही ओवर में आए | रही सही कसर मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने ने 2-2 विकेट लेकर पूरी कर दी | और हैदराबाद जीता हुआ मैच 6 रन से गँवा बैठी |

ये भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल 2021 मैच नंबर 4, कांटे की टक्कर में किंग्स ने रॉयल्स को दी मात

इस मैच में दो खास बातें भी हुई | पहली कि हैदराबाद लगातार दूसरा मैच टॉस जीतने के बाद हारी | दोनों मैचों में कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी और अंततः उनके हिस्से हार आई |

दूसरी,कप्तान कोहली ने जितनी गेंदों पर जितने रन ( 33/29 ) मुंबई के खिलाफ इसी मैदान पर पहले मैच में बनाए थे उतने ही आज भी बनाए और उतनी ही गेंदें खेली और कोहली के बल्ले से भी दोनों मैचों में समान चौके (4 ) निकले|

ये भी पढ़ें : IPL 2021: मैच नंबर-3,सन राइजर्स का सूर्य नहीं चमक सका,कोलकता ने दी मात

आरसीबी के अहम खिलाड़ी मैक्सवेल के लिए आईपीएल  2020 किसी बुरे सपने से कम नहीं था | लेकिन इस बार वो भी पुरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं | पिछले मैच में 39 रन बनाने वाले मैक्सवेल ने इस मैच में 59 रन बनाए | और मैन ऑफ़ द मैच भी बने |