IPL 2021: आईपीएल 2021 मैच नंबर 4, कांटे की टक्कर में किंग्स ने रॉयल्स को दी मात

0

आईपीएल 2021 का चौथा मैच बल्लेबाजों के नाम रहा | दोनों तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी | गेंदबाजों की जमकर धुनाई | इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज के मैच में दोनों परियों को मिलाकर कुल 24 छक्के लगे |

हालाँकि रविवार को जो गलती डेविड वार्नर ने की थी आज वही गलती संजू सैमसन से वानखेड़े में हुई | मतलब आईपीएल 2021 के चौथे मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच गँवाया |

टॉस जीतकर ओस से आस लगाए गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के मंसूबों को पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने वाशिंग पाउडर निरमा की तरह धो डाला | किंग्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल और के एल राहुल में मयंक सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | पर उसके बाद आए क्रिस गेल ( 28 गेंदों पर 40 रन ) और राहुल ( 50 गेंदों पर 91) ने रॉयल्स के गेंदबाजों पर जमकर अपने बल्ले से भड़ास निकाली |

गेल के आउट होने के बाद आए दीपक हुडा आए और आते ही छा गए | सिर्फ 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन बनाकर टीम को एक शानदार स्थिति में ला दिया | और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में अब तक के सर्वाधिक 221 रन बनाए |

राजस्थान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अपना पहला आईपीएल खेल रहे,चेतन सकारिया रहे जिन्होंने चार ओवर में केवल 31 रन खर्च कर 3 विकेट लिए |

राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी कप्तान संजु सैमसन की अगुवाई में जबरदस्त जवाबी हमला किया | सैमसन आईपीएल कप्तानी डेब्यू में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने | और सिर्फ 63 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाकर टीम को लगभग जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया लेकिन अंतिम ओवर में पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने राजस्थान से मैच खींच लिया | अर्शदीप पंजाब की ओर से सबसे सफल गेंदबाज भी रहे | उन्होंने चार ओवर में केवल 35 रन देकर 3 विकेट लिए और पंजाब ने एक कांटे के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से मात दी

संजु सैमसन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |

Previous articleIPL 2021: 4 OVERSEAS PLAYERS WHO MIGHT PLAY FOR RAJASTHAN ROYALS
Next articleIPL 2021 POINTS TABLE