IPL 2021 : बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 पार्ट 2 के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ टी -20 सीरीज रद्द की

0

बीसीसीआई कोरोना की वजह से स्थगित हुए आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है | कोशिशों की इसी कड़ी में बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के साथ सितंबर में होने वाली तीन टी -20 मैचों की श्रृंखला रद्द कर दी है |

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई का नया केंद्रीय अनुबंध,धोनी लिस्ट से बाहर

क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इससे जो नुकसान होगा उसकी भरपाई टीम इंडिया द्वारा अगले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ज्यादा मैच खेल कर पूरी की जा सकती है |

अब इस बात से धुंध लगभग हट चुकी है कि आईपीएल 2021 पार्ट 2 कहाँ होगा ? शायद वहीं होगा जहाँ 2020 में हुआ था,यानि दुबई | सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने स्थगित हुए आईपीएल 2021 पार्ट 2 को दुबई में करवाने का मन बना लिया है और इसके लिए एक दो मैचों की श्रृंखला की कुर्बानी दी जा सकती है |

अगर सब कुछ ठीक रहा तो क्रिकेट प्रेमी 18 या 19 सितम्बर से दुबई में आईपीएल 2021 पार्ट 2 को देख सकेंगे |

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

चूँकि 18 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप शुरू होना है इसलिए सारे मैचों का आयोजन 8 या 9 अक्टूबर तक ख़तम करने की योजना है | आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच होने हैं,पार्ट 1 में 29 मैच हुए थे बाकी 31 मैचों में से 9 या 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच ) खेले जाएंगे | फाइनल 7 या 8 अक्टूबर को होने की संभावना है |

सारे मैच बायो बबल में होंगे | ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी पार्ट 2 में भाग ले पाएंगे या नहीं इस पर संशय बरक़रार है |

Previous articleIPL: Top 5 Most Consistent Foreign Batsmen In IPL History
Next articleIPL: Teams With Highest Winning Percentage In IPL History