IPL 2021 In UAE : बीसीसीआई की विदेशी खिलाड़ियों को चेतावनी,अगर आईपीएल 2021 पार्ट टू में नहीं खेलोगे तो काटी जाएगी सैलरी

0

जब आप ख़ुशी खुशी बिके हों तो खरीदने वाले का आप पर पूरा हक़ होता है, हालाँकि ये मध्ययुगीन दास्ताँ है पर यहाँ बात आईपीएल 2021 की हो रही | जिसे कोरोना की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा |

खैर कोई दूसरी संस्था रहती तो इसके आगे घुटने टेक देती लेकिन ये,धन,साधन,संसाधन,शक्ति संपन्न बीसीसीआई है | जिसे गंवाना बिलकुल गंवारा नहीं |

आइपीएल 2021 पार्ट 2  सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा,और इसे लेकर बीसीसीआइ की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है। 17 सितंबर (संभावित तिथि) से शुरू हो रहे इस लीग के पार्ट टू में कई विदेशी खिलाडी के गायब रहने की संभावना है | लेकिन बीसीसीआइ का कहना है कि इसके बावजूद आईपीएल 2021 का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

जिन देशों के खिलाड़ी इस बार नहीं खेलेंगे उनमें इंग्लैंड,न्यूज़ीलैंड,ऑस्ट्रेलिया प्रमुख हैं जबकि,वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के कुछ खिलाडियों के भी भाग लेने पर संशय कायम है | इन देशों के खिलाड़ी जैसे कि, जेसन राय,बेन स्टोक्स, विलियमसन,पैट कमिंस, जोस बटलर आइपीएल 2021 पार्ट 2 के बाकी के बचे मुकाबलों से गायब रह सकते हैं।

बीसीसीआई की विदेशी खिलाडियों को दो टूक

बीसीसीआई को जैसे ये खबर मिली की कुछ विदेशी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग पार्ट 2 में भाग लेने को लेकर आनाकानी कर रहे,तुरंत इसने फरमान जारी किया कि भैया नहीं खेलोगे तो जितने में बिके हो वो पैसा नहीं मिलेगा | और हाँ आईपीएल होगा जरूर लेकिन तुम्हारे खाते खाली रहेंगे |

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई का नया केंद्रीय अनुबंध,धोनी लिस्ट से बाहर

अगर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेते हैं तो उन्हें प्रो-राटा की बेसिस पर पेमेंट किया जाएगा।  इन हालात में फ्रेंचाइजियों के पास उनके पैसे काटने का अधिकार होगा। आईपीएल के आधिकारिक नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी आइपीएल का पूरा सत्र खेलता है तो उसे एक साल के अंदर 3 से 4 भागों में सैलरी दी जाती है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी निजी वजह से पूरे सत्र में नहीं खेल पाता है तो उसे प्रो-राटा के आधार पर सैलरी का भुगतान किया जाता है।

 इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था कि,उसके खिलाड़ी आइपीएल पार्ट टू में नहीं खेल पाएंगे तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी साफ कर दिया था कि, उनके खिलाड़ी भी अब संभवतः आइपीएल के दूसरे हिस्से का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ये भी पढ़ें : ICC WTC : आइसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग कंडीशन्स का किया ऐलान

आईपीएल की शुरुआत से ही इसके मुख्य आकर्षण रहे गेल के खेलने पर संशय बरक़रार है क्योंकि वहाँ भी सीपीएल की तारीखें,इस नई तारीख से टकरा रही हैं |

विदेशी खिलाड़ी दुबई में होने वाले आईपीएल में खेलें या ना खेलें इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि देश में ना तो खिलाड़ियों की कमी है ना दर्शकों की | और हाँ दुबई के स्टेडियम में इस बार दर्शक भी होंगे लेकिन कुछ शर्तों के साथ |

Previous articleICC : आईसीसी ने किया बड़ा एलान,अगले दस सालों में टी 20 विश्व कप सहित 17 टूर्नामेंट होंगे
Next articleICC WTC: Virat Kohli And Ravi Shastri In Favor Of Best Of 3 Matches For ICC World Test Championship Final