सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर ने भारत की पेटीएम टी 20 सीरीज में वापसी कराई

टीम इंडिया ने एक भारी उतार चढ़ाव भरे मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर पेटीएम टी 20 सीरीज में आखिरकार बराबरी कर ली |

इस मैच में लंबे इंतजार के बाद सूर्यकुमार यादव को आख़िरकार मौका मिला और उन्होंने भी मौके को चौके में बदलते हुए चयनकर्ताओं को बता दिया कि मौका मिलेगा तो हम दिखा देंगे ! उन्होंने न केवल 31 गेंदों में 57 रन बनाए बल्कि दो महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े |

टीम इंडिया ने आज दो बदलाव किए थे,चहल की जगह चाहर और किशन की जगह सूर्यकुमार को लाया गया | और इन दोनों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और टीम की लाज बचाई |

लेकिन इन सबके बावजुद कोहली का राहुल प्रेम समझ से बाहर है | चार मैचों में 15 रन,पिछले दो मैचों में शानदार शून्य के बाद आज राहुल 17 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे | टी 20 में जहाँ एक ओवर में खेल का पैसा पलट जाता है वहाँ यह आपसे उम्मीद की जाती है कि आपका स्ट्राइक रेट 140,150 के आसपास रहे |

आज अंपायरिंग का कहर टीम इंडिया पर बरपा | दो ख़राब निर्णय (सूर्यकुमार और वाशिंगटन सुंदर को आउट करार दिए जाने का फैसला ) वो भी तब मैदान के हर एंगल पर कैमरे लगे हों |

इस मैच का टर्निंग पॉइंट वो था जब ठाकुर ने लगातार दो गेंदों पर बेन स्टोक्स और कप्तान मॉर्गन को आउट कर मैच का पैसा पलट दिया | आखिरी ओवर में एक छक्का खाने और दो वाइड फेंकने के बाद जॉर्डन को आउट कर भारत को श्रृंखला में 2-2 की बराबरी पर ला दिया |

भारत की और से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए | श्रेयस ( 18 गेंदों पर 37 ) और पंत द्वारा खेली गई 25 गेंदों में 30 रन की बदौलत 8 विकेट टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 185 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 177 पर आउट गई |

शार्दुल ठाकुर ने तीन,राहुल चाहर ने 2,हार्दिक पंड्या ने 2 और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिए |

सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ़ द मैच चुने गए

इंग्लैंड की पारी में सोलहवें ओवर से अंत तक कोहली के बदले रोहित ने कप्तानी की |

पेटीएम टी 20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा |