BCCI ने किया एलान मुंबई,पुणे में नहीं होगा आईपीएल 2021 का कोई भी मैच

0

बीसीसीआई के लिए मुंबई और पुणे हमेशा से के मैचों के आयोजन के लिए पसंदीदा जगह रही है | और जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई है इन जगहों को और अहमियत मिलने लगी है | इस बार भी बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग कौंसिल ने आईपीएल 2021 के मैचों का आयोजन इन्हीं दो जगहों पर करने की सोची थी लेकिन लगता है महाराष्ट्र और खासकर मुंबई और पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारन उनके अरमानों पर पानी फिर सकता है | महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना के खतरों के मद्देनजर जारी नई गाइडलाइन्स ने बीसीसीआई को नई जगह तलाशने पर मजबूर कर दिया है | 

अब खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग कौंसिल ने आईपीएल 2021 के मैचों का आयोजन के लिए चेन्नई,दिल्ली,अहमदाबाद,बेंगलुरु,कोलकाता और हैदराबाद को चुना है |

यहाँ आपको बताते चलें कि 5 मार्च से शुरू हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन भी पहले मुंबई में होना था लेकिन कोरोना की वजह अब सारे मैच रायपुर में हो रहे |

Previous articleROAD SAFETY WORLD SERIES 2021: HISTORY, TEAM, VENUE,SCHEDULE, TELECAST RIGHTS, TICKETS
Next articleक्या पंत के रूप में टीम इंडिया को नया सहवाग मिल गया ?