ICC World Cup 2023: टीम इंडिया का टॉप-4 का टिकट है कंफर्म! रोहित शर्मा एंड कंपनी क्यों दिख रही है खिताब की प्रबल दावेदार?

0
ICC World Cup 2023
Image Source-Getty Images

ICC World Cup 2023: साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के 28 साल के लंबे इंतजार के बाद 2011 में धोनी के धुरंधरों ने खिताब को जीत कर इतिहास दोहराया था। अब उसी इतिहास को फिर से दोहराने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी बेकरार दिख रही है। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की गाड़ी ट्रैक पर सरपट भाग रही है। जहां वो लगातार 3 मैच में विजय परचम लहराते हुए जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट टेबल में टॉप पर विराजमान है।

टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में एन्ट्री हुई आसान

इस मेगा टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारत ने ख़िताब की सबसे प्रबल दावेदार और 5 बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को बहुत ही आसानी के साथ हरा दिया। इसके बाद अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद अब सेमीफाइनल के टिकट को हासिल करने ही राह पर खड़ी है। लगातार 3 मैच में 3 जीत ने टीम इंडिया के सेमीफाइनल के टिकट को एक तरह से कंफर्म कर दिया है। टॉप-4 की राह अब ज्यादा मुश्किल नहीं है। जहां उन्हें भले ही कुछ बड़ी टीमों का सामना करना है, लेकिन साथ ही कुछ कमजोर टीमें भी सामने आने वाली हैं, जिनके खिलाफ जीतना तय है।

ये भी पढ़े- ODI World Cup 2023 IND vs PAK: मैदान में नमाज पढ़ना सही तो फिर स्टेडियम में जय श्री राम के नारे कैसे गलत ?

अब बस 4 जीत और… मिल जाएगा टॉप-4 का टिकट

भारतीय क्रिकेट टीम को अब अपने आने वाले मैचों में नीदरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों से खेलना है, जिसमें रोहित शर्मा के जांबाजों की जीत लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में पहले 3 मैच के साथ ही इन 3 जीत को मिलाकर टीम इंडिया के कुल 12 अंक हो जाएंगे और वो लगभग सेमीफाइनल की ड्राइविंग सीट पर बैठ जाएंगे। तो वहीं टीम इंडिया को अपने बाकी के 3 मैच इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से खेलने हैं। इनमें से 1 ही मैच में जीत भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर देगी।

टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में दिख रहा है चैंपियन वाला अंदाज

शुरुआती 3 मैचों की जीत के बाद ही सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना तय है। अब सवाल है क्या भारतीय टीम खिताब तक पहुंच पाएगी या नही? रोहित शर्मा की अगुवायी में मेजबान टीम के जो तेवर और अंदाज नजर आ रहे हैं, उससे तो आसानी से कहा जा सकता है कि भारत को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। जहां बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में ही दम दिख रहा है।

IND vs PAK
Image Source – BCCI

बैटिंग- जहां बल्लेबाजों पर नजर डाले तो रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल, शुभमन गिल हर कोई कमाल की लय में दिख रहा है। पहले मैच में जहां विराट और राहुल ने मैच निकाला, तो वहीं दूसरे और तीसरे मैच में रोहित शर्मा का प्रचंड फॉर्म देखने को मिला। इसके साथ ही टीम में श्रेयस अय्यर हैं, जो पिछले मैच में अच्छी पारी खेलकर फॉर्म को दिखा चुके हैं। साथ ही विकल्प के तौर पर भारत के पास ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी मौजूद हैं।

ऑलराउंडर्स- वहीं ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक और रवीन्द्र जडेजा टीम को जदबदस्त संतुलन दे रहे हैं, जो गेंदबाजी से टीम को लगातार फायदा पहुंचा रहे हैं। अब तक इन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन हार्दिक और जड्डू दोनों में बैटिंग की जो काबिलियत है, उसे देखते हुए तो मौका मिलने पर वो चौका लगाने में देरी नहीं करेंगे।

इनके साथ ही जरूरत पड़ने पर टीम में आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर भी हैं, जो गेंदबाजी तो बहुत ही शानदार करते हैं, बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं।

बॉलिंग- रही बात गेंदबाजी की, तो वो अपना काम बखूबी कर रहे हैं। अब तक तीनों ही मैचों में गेंदबाजों ने ही जीत की नींव रखी है। यहां विकेट टेकर्स में टीम के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे आगे चल रहे हैं, जिन्होंने बहुत ही शानदार इकॉनोमी के साथ 8 विकेट झटके हैं।

इसके अलावा कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवीन्द्र जडेजा और हार्दिक पंड्या भी विकेट निकाल रहे हैं। जिस तरह से भारतीय टीम का बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स के साथ ही फील्डिंग में बेजोड़ कमिटमेंट दिख रहा है, उसे देखते हुए तो इस बार 12 साल के वर्ल्ड कप खिताब का सूखा खत्म हो सकता है।

Previous articleKicking Dreams: Can South Asia Rise As A Football Superpower?
Next articleTop 10 ATP Ranked Tennis Players In 2023 & Their Net Worth