Asia Cup 2023
Image Source-Twitter

Asia Cup 2023: क्रिकेट गलियारों में इस साल सितंबर में होने वाले क्रिकेट एशिया कप 2023 को लेकर पेंच फिर से फंसता नजर आ रहा है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल की ओर से पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है, लेकिन पाकिस्तान की सरजमीं पर बीसीसीआई शुरू से ही टीम इंडिया को भेजने से इनकार करता रहा है, और बीसीसीआई पूरी तरह से अभी भी अपने इस स्टैंड पर कायम दिखायी दे रहा है।

एशिया कप मेजबानी के लिए अहम बैठक, पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर काफी छटपटा रहा है, जिन्हें हर हाल में अपने ही देश में आयोजन करवाना है। ऐसे में पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल की एक आपात बैठक बुलाने की मांग की है। जिसके बाद बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के चीफ जय शाह शुक्रवार को बहरीन के लिए रवाना हो गए हैं। इस बैठक में जय शाह भले ही एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर रहेंगे, लेकिन साथ ही वो सचिव होने की वजह से बीसीसीआई का पक्ष भी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: WPL 2023: महिला टी20 लीग का इस दिन बजेगा बिगुल, जानें कब होगा ऑक्शन, कितनी टीमें लेंगी हिस्सा, किसे मिला मीडिया अधिकार?

बीसीसीआई का इनकार, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया!

एशियाई देशों के होने वाले इस सबसे बड़े इवेंट के लिए होने जा रही बैठक में होस्ट को लेकर बड़ा फैसला आने वाला है। बीसीसीआई की ओर से मिले सूत्रों की माने तो जय शाह ने एशिया कप के पाकिस्तान में होने की स्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम को भेजने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि एशियाई क्रिकेट टीमों की इस जंग का पाकिस्तान की मेजबानी में होना बहुत ही मुश्किल हो गया है।

अगर इस बैठक में पाकिस्तान की मेजबानी पर सहमति नहीं बनी तो ऐसी स्थिति में एशिया कप 2023 का आयोजन यूएई में करवाया जा सकता है, या फिर श्रीलंका में भी आयोजन के लिए विकल्प के तौर पर माना जा रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई के हवाले से कहा कि, “जय शाह एसीसी की बैठक के लिए बहरीन में हैं। बीसीसीआई का रुख नहीं बदलेगा। भारत, पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगा, क्योंकि हमें सरकार से कोई हरी झंडी नहीं मिली है।”

बहरीन में बैठक, मेजबानी को लेकर लिया जाएगा फैसला

बहरीन में शनिवार को एसीसी की बैठक होनी है, जिसमें एशियाई क्रिकेट नेशंस के तमाम देशों के अधिकारियों के साथ ही एसीसी के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें जय शाह और नजर सेठी भी होंगे। बीसीसीआई पाकिस्तान को मिली मेजबानी के बाद से ही वहां अपनी टीम को भेजने से मना करता रहा है, वहीं पीसीबी चाहता है कि इसका आयोजन उन्हीं के देश में हो। लेकिन मौजूदा परिदृश्य से लगता नहीं है कि ऐसा कुछ होगा।

बहरहाल अब ये देखना दिलचस्प है कि इस बैठक में क्या निकलकर सामने आता है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम नजर आ रही है कि भारत सरकार से सहमति मिलने से पहले बीसीसीआई पाकिस्तान में टी इंडिया को भेजने की सोच भी सकता है।