Sanju Samson
Photo Credit- IPL

क्रिकेटर्स कितने भी प्रतिभाशाली हों, लेकिन उनकी किस्तम का फैसला उनके देश के क्रिकेट बोर्ड के हाथ में होता है। भारत में भी इस तरह के कई एक से एक हुनरमंद खिलाड़ियों की फौज है | इनमें से कुछ क्रिकेटर्स पर बोर्ड इतना मेहरबान हो जाता है, कि उसका करियर ऊंचाईयों को छू लेता है, लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी अभाग्यशाली क्रिकेटर्स होते हैं, जिनके साथ बीसीसीआई सही तरीके से न्याय नहीं करता | अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में लगातार मौके ना मिलने के कारण उनके अंदर मौजूद प्रतिभा धीरे-धीरे ख़त्म होने लगती है ।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत में इस टीम का रहा है पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड

बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों के साथ कर रहा है गलत

टीम इंडिया में मौजूदा स्थिति को देखा जाए, तो इनके पास जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें से कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीधे तौर पर किसिस भी टीम के खिलाफ स्क्वॉड का हिस्सा बनने की काबिलियत रखते हैं।

लेकिन बीसीसीआई इनमें से कुछ खिलाड़ियों के साथ बहुत ही गलत कर रहा है। जिन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं, इससे इन खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ता नज़र आ रहा है।

वो 3 खिलाड़ी जिनके साथ हो रहा है अन्याय

हाल ही में चेतन शर्मा की अगुवायी में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए टीम का ऐलान किया। रोहित शर्मा एंड कंपनी में बीसीसीआई के इन सेलेक्टर्स ने कुछ खिलाड़ियों को नज़रअंदाज कर दिया। जिससे कहा जा सकता है कि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों का करियर खत्म करने पर तुला हुआ है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, टाइम टेबल, और टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

संजू सैमसन

भारतीय क्रिकेट में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्रतिभा का धनी माना जाता है। संजू सालों से अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं, घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में छाप छोड़ रहे हैं। लेकिन नेशनल टीम में मौकों के नाम पर तो उनके साथ धोखा ही होता आ रहा है।

संजू कई सालों से मैदान पर अपना हुनर दिखा रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक भारत के लिए महज़ 16 टी20आई और 4 वनडे मैच खेलने का ही मौका मिल सका है। ये मौके भी संजू को एक तरह से किश्तों में प्रदान किए गए हैं।

आईपीएल के बाद टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया। उन्होंने आईपीएल के बाद 3 वनडे और 3 टी20 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 पचासे जड़े तो वहीं 2 बार नाबाद लौटे। वो कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 296 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

ईशान किशन

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। झारखंड के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा प्रभावित किया है। ईशान किशन को आईपीएल में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया में एन्ट्री करने का मौका मिला।

Ishan Kishan

2021 में डेब्यू करने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने इस दौरान केवल 3 ही वनडे मैच खेले, लेकिन 19 टी20 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 30.16 की औसत और 131.15 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए। किशन ने 4 फिफ्टी भी जड़ी हैं। ऐसे में उन्हें एशिया कप में तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जा सकता था, लेकिन उन्हें बीसीसीआई से झटका मिला।

मोहम्मद शमी

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कई साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से तीनों ही फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज के रूप में जगह स्थापित कर ली थी, लेकिन एशिया कप में मोहम्मद शमी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बीसीसीआई ने उन्हें साफ संदेश दिया है कि वो अब टी20 इंटरनेशनल खेलने पर ध्यान ना दें। शमी अभी 31 बरस के ही हुए हैं। इतने में बीसीसीआई ने उनका टी20 करियर खत्म करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने अब तक खेले 17 टी20आई मैचों में 18 विकेट ही हासिल किए हैं, लेकिन वो एक अच्छे विकेट टेकर गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं।