Asia Cup 2022 India vs Sri Lanka: श्रीलंका से मिली हार से भारतीय फैंस निराश, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottIPL

Asia Cup 2022 India vs Sri Lanka: एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया की 15वें संस्करण में सुपर-4 राउंड में मंगलवार को लगातार दूसरी हार हुई। दुबई के मैदान में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) ने जोरदार पटखनी दी है। श्रीलंका से मिली 6 विकेट की हार के बाद भारत के खिलाड़ी फैंस के निशानें पर आ गए हैं।

boycott ipl
Photo- Twitter

श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान से मिली हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यहां इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसे मेजबान टीम ने अंतिम ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, टाइम टेबल, और टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत की शुरुआत काफी खराब रही केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट टीम के 13 रन के स्कोर पर ही गिर गए। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 73 रनों की तूफानी पारी और सूर्यकुमार यादव के 34 रनों की मदद से 20 ओवर में 173 रन बनाएं। एक बार फिर से भारत का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका।

इसके बाद श्रीलंका 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत करने में कामयाब रही। निसंका और मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ डाले। लेकिन यहां से पहला विकेट गिरने के बाद युजवेन्द्र चहल और अश्विन ने वापसी कराते हुए 110 तक 4 विकेट झटक लिए। निसंका ने 52 और कुशल मेंडिस ने 57 रन की पारी खेली।

इसके बाद टीम इंडिया के पास अच्छा मौका था, लेकिन भानुका राजपक्षे की 25 रन की पारी और दासुन शनाका के केवल 18 गेंद में 33 रनों की पारी ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। और श्रीलंका ने 1 गेंद बाकी रहते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर भारतीय फैंस को निराश कर दिया। भारत के लिए युजवेन्द्र चहल ने 3 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 संभावित शेड्यूल, वेन्यू, टीम लिस्ट और ब्रॉडकास्टिंग से लेकर वो हर बात जो जानना चाहते हैं आप

भारतीय टीम पर फैंस हुए गुस्सा, आईपीएल को बायकॉट करने की उठी मांग

भारत की इस हार के बाद फैंस काफी ज्यादा आक्रोशित हैं। इस शिकस्त ने फैंस के दिल और दिमाग को झकझोर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को लेकर प्रशंसकों का गुस्सा अपने उबाल पर है। जहां वो सीधे तौर पर आईपीएल को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जो अपने देश के क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा देते हैं, लेकिन वो आज इस हार से इतने ज्यादा आहत हुए हैं, कि उन्होंने मौजूदा खिलाड़ियों को केवल और केवल में आईपीएल में मिलने वाले पैसों के लिए खेलने वाला करार दिया है।

ट्वीटर पर #boycottipl जमकर ट्रेंड करने लगा है, जिसमें एक से एक कमेंट देखने को मिल रहे हैं, कई लोगों को पूर्व कप्तान धोनी और उनकी 2011 विश्व कप वाली टीम भी याद आने लगी है। वहीं एक फैन ने तो आईपीएल को भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करने का कारण बताया है।

ये भी पढ़ें: ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

इतना ही नहीं फैंस ने आईपीएल को बाकी देशों की टी20 लीग जिसमें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, वेस्टइंडीज की सीपीएल, इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट के साथ ही पाकिस्तान की पीसीएल को भी बेहतर माना है, और आईपीएल को पूरी तरह से बायकॉट करने की बात कह रहे हैं।

टीम इंडिया को श्रीलंका से मिली हार के बाद फाइनल की राह लगभग नामुमकिन

इस हार ने भारतीय टीम के लिए फाइनल मैच में पहुंचने का रास्ता मुश्किल बना दिया है, अब कोई चमत्कार ही मैन इन ब्लू को फाइनल का टिकट दिलवा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की ये हालात देख भारत में हाहाकार मच गया है। फैंस टीम के खिलाड़ियों पर बुरी तरह से गुस्सा हैं।