Team India Playing 11

अपडेटेड: 10 जुलाई 2022

India vs England 2022. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के दौरे पर जहाँ वो पिछले साल इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंतिम टेस्ट 1-5 जुलाई तक खेलेगी | उसके बाद 7 जुलाई से 17 जुलाई तक भारतीय टीम 3 टी20 और 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी | बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है | इन सभी प्रारूपों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की अगुवाई करेंगे | लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या की वनडे टीम में वापसी हुई है | टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन भी टीम में शामिल किए गए हैं |

पांचवें टेस्ट में शामिल खिलाड़ी पहले टी20 में नहीं खेल पाएंगे

बुमराह की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेल रही टीम के खिलाड़ी 7 जुलाई को पहले टी20 में नहीं खेल पाएंगे | उसके बाद के दोनों मैचों के लिए ये उपलब्ध रहेंगे | टी20 श्रृंखला के लिए बोर्ड ने दो टीम चुनी है | पहले मैच के लिए अलग और उसके बाद अगले दो मैचों के लिए अलग | हाल में संपन्न आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़,राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर सिर्फ पहले मैच के लिए चुने गए हैं |

ये भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2022: रनों के लिए संघर्ष कर रहे कोहली को क्या कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए ?

पहले टी20 के लिए 18 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, भवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, इशान किशन,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), दीपक हुडा,राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, आवेश खान,अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल |

दूसरे टी20 के लिए 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,रविंद्र जडेजा,भवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, इशान किशन,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, आवेश खान,जसप्रीत बुमराह,उमरान मलिक, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल |

एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ,श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,रविंद्र जडेजा,भवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, इशान किशन,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह,प्रसिद्ध कृष्णा ,मो शमी,अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह |

इस श्रृंखला का लाइव प्रसारण कहाँ देख सकते हैं ?
इसका प्रसारण भारत और उपमहाद्वीप जैसे,अफ़ग़ानिस्तान,श्रीलंका,नेपाल,भूटान,मालदीव में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा | जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगा |

Team India Tour Of England,2022

SNDateDayMatchVenueResultMOTM
17 JulyThu1st T20SouthamptonInd won by 50 runsHardik, 51 & 4 wckt
29 JulySat2nd T20BirminghamInd won by 49 runsBhuvi, 3/15/3
310 JulySun3rd T20Nottingham
412 JulyTue1st ODIOval
514 JulyThu2nd ODILord’s
617 JulySun3rd ODIManchester
Source- BCCI