Rishabh Pant
Rishabh Pant- Photo Source- BCCI

Rishabh Pant Accident. भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को तड़के वो दिल्ली से होते हुए अपने घर रूकड़ी(उत्तराखंड) जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर रोड़ पर लगे रेलिंग से टकरा गई, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए। इस भीषण एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट लगी है, जिसमें उनके माथे और पैर पर गंभीर चोटें आने के साथ ही पीठ पर भी काफी इंजरी हुई है।

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

एक्सीडेंट के बाद उनकी कार ने आग पकड़ ली और वो जलकर खाक हो गई, वहीं आग लगने से पहले ही पंत कार से बाहर आने में सफल रहे और उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में जारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं।

6 महीनों के लिए हो सकते हैं बाहर, अब कौन करेगा आईपीएल में कप्तानी?

भले ही ये स्टार क्रिकेटर खतरें से तो बाहर आ चुका है, लेकिन इस दुर्घटना के बाद उन्हें फिर से मैदान में वापसी करने में 6 महीनों से भी ज्यादा का वक्त लग जाएगा। ऐसे में निश्चित है कि आईपीएल के 16वें सीजन में वो नहीं खेल पाएंगे।

ये 3 खिलाड़ी हैं कप्तानी के सही दावेदार

आईपीएल में नहीं खेल पाने के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम टेंशन में आ गई है, क्योंकि उन्हें अब ना केवल विकेटकीपर बल्लेबाज बल्कि कप्तान की भी जरूरत होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से 3 खिलाड़ी हैं तो ऋषभ पंत की जगह कप्तानी के हो सकते हैं सही दावेदार

अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ टूर्नामेंट और सीरीज से स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा दूर हैं, लेकिन उनकी इस कमी को गुजरात के ही अक्षर पटेल ने बिल्कुल भी नहीं खलने दी है। अक्षर पटेल ना केवल भारतीय टीम में रेगुलर खेल रहे हैं, साथ ही वो आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। इस क्रिकेटर के पास स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल करने की काबिलियत मौजूद है।

इस लीग में अब तक 122 मैचों में 101 विकेट और 1135 रन बना चुके अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को उनके अनुभव के कारण ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता है।

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर्स में से एक मिचेल मार्श का करियर चोट से भरा पड़ा है। अपने पूरे करियर में ज्यादातर समय में इंजरी का सामना करने वाले इस खिलाड़ी को पिछले करीब 18 महीनों से लगातार खेलते हुए देखा जा रहा है। इसी कारण उन्हें पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। उन्होंने 2022 के आईपीएल में खेले कुल 8 मैचों में करीब 32 की औसत से 251 रन बनाए। मार्श 2009 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते दिख रहे हैं। ऐसे में उनमें काफी सालों का अनुभव है।

उन्होंने आईपीएल और अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर कप्तानी तो नहीं की है, लेकिन उनके इंटरनेशनल क्रिकेट और टी20 लीग क्रिकेट के अनुभव को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का फेवरेट कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

डेविड वार्नर

आईपीएल के मंच पर अगर सबसे ज्यादा कोई प्रभावशाली विदेशी खिलाड़ी रहा है, तो वो डेविड वार्नर रहे हैं। इस टी20 लीग में सालों से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज ने गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाई हैं। पिछले ही सीजन में ऑरेंज आर्मी से होते हुए दिल्ली कैपिटल्स में आने वाले इस स्टार क्रिकेटर ने बतौर कप्तान भी आईपीएल में अपना रूतबा दिखाया है।

2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले वार्नर ने कुल 69 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 35 मैच में अपनी टीम को जीत दिलायी है, वहीं 32 मैच में हार का सामना किया है। कप्तानी के अनुभव को देखते हुए 5 हजार से ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाला ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का सबसे प्रबल दावेदार है।