IPL 2023 mini Auction
Image Source- IPL/BCCI

अपडेटेड: 20 अक्टूबर 2022

IPL 2023 Auction Date, Venue,And Trading Window : एक ओर जहां पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) पर हैं, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की सुगबुगाहट आने लगी है। बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है, जहां उन्होंने मिनी ऑक्शन की तारीख घोषित कर दी है।

16 दिसंबर को फिर सजेगी खिलाड़ियों की मंडी

दुनिया की सबसे रोचक टी20 लीग में हर साल ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर पैसों की खूब बारिश होती है, इसी तरह से अगले साल होने वाले सीजन से पहले भी खिलाड़ियों की मंडी सजने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने अब से ठीक 2 महीनें बाद यानी 16 दिसंबर को बैंगलुरू में मिनी ऑक्शन का आयोजन कराने का फैसला कर दिया है। माना जा रहा है कि इसका जल्द ही आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 संभावित शेड्यूल, वेन्यू, टीम लिस्ट और ब्रॉडकास्टिंग से लेकर वो हर बात जो जानना चाहते हैं आप

वहीं एक और खबर ये भी आ रही है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आदेश जारी किया है कि इस लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपनी होगी। साथ ही ट्रेडिंग विंडो के जरिए जिन खिलाड़ियों का आदान-प्रदान करना है, वो भी इसी दिन समाप्त हो जाएगा।

सभी टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

ऑक्शन 2023 (IPL 2023 Auction) में सभी फ्रेंचाइजियों को एक बहुत ही बड़ी और राहत भरी खबर भी मिली है, क्योंकि इस बार बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों के पर्स में 5 करोड़ रुपये का इजाफा कर दिया है। पिछली नीलामी तक ये पर्स वेल्यू 90 करोड़ रुपये की थी, जिसे बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ऐसे में सभी टीमों के मालिक इसका जमकर फायदा उठाने की ओर देंखेंगे, जिसे लेकर उन्होंने अपनी रणनीति बनानी भी शुरू कर दी होगी।

ये स्टार रहेंगे फ्रैंचाइजी के निशानें पर

वैसे तो विश्व क्रिकेट के तमाम बड़े दिग्गज और युवा स्टार खिलाड़ी इसी साल फरवरी में हुए मेगा नीलामी में सभी टीमों में बंट चुके हैं, लेकिन इस बार भी कुछ ऐसे स्टार्स मौजूद हैं, जिनको लेकर फ्रेंचाइजी के बीच ऑक्शन के दौरान अपने पाले में करने के लिए जबरदस्त होड़ देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

इसमें कुछ बड़े नामों की बात करें तो यहां इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, इंग्लिश टीम के ही युवा सनसनी सैम कुरेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरॉन ग्रीन भी टीमों के निशानें पर रहने वाले हैं। साथ ही आदिल रशिद, एडम जाम्पा, क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ी भी ऑक्शन का रोमांच बढ़ाते हुए नजर आने वाले हैं।

आईपीएल 2022 ऑक्शन की खास बातें

साल 2018 में एक मेगा ऑक्शन किया गया था, जिसके बाद आईपीएल 15 से ठीक पहले इस तरह से बड़े लेवल पर खिलाड़ियों का बाजार सजा था। जहां कई खिलाड़ी करोड़ों में बिके थे। आपको बताते हैं पिछले सीजन से जुड़ी कुछ खास बातें जो जानना है जरूरी..

#1. आईपीएल के पिछले ऑक्शन की बात करें तो इसमें कुल 20 जनवरी को खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का विंडो बंद हुआ था, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी सहित कुल 1214 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इनमें से 270 कैप्ड प्लेयर, 903 अनकैप्ड प्लेयर और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

#2.  1214 रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में से बीसीसीआई ने 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्टेड किया। इनमें से 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी खिलाड़ी नीलामी के लिए कतार में खड़े रहे।

#3.  इसी साल 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की बिक्री का बड़ा बाजार सजा। जिसमें 202 खिलाड़ियों को खरीददार मिल सके। इनमें से 67 खिलाड़ी विदेशी रहे। इन सभी 202 खिलाड़ियों पर 10 फ्रैंचाइजियों ने मिलकर कुल 551.70 करोड़ रुपये दांव पर लगाए।

#4.  सबसे बड़ी बोली भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर लगी। इस युवा स्टार खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाई। इसके अलावा 9 और खिलाड़ी रहे, जिन पर 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की बिड लगी। जिसमें दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, निकोलस पूरन, वानिन्दु हसरंगा, प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्गुसन शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: South Africa T20 League: कब से शुरू होगा? शेड्यूल, सभी टीमों का स्क्वाड, होम ग्राउंड, और वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

किस फ्रैंचाइजी के पर्स में कितनी बचत

पिछली नीलामी के खत्म होने के बाद एक नजर सभी फ्रैंचाइजी के बचत पर्स पर भी नजर डालना जरूरी बन जाता है। तो देखे किस टीम के पास कितनी बचत है मौजूद….

फ्रैंचाइजीकुल खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ीकुल बचत
पंजाब किंग्स2573.45 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स2582.95 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2281.55 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स2480.95 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स25 80.45 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस2380.15 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स2470.10 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस2580.10 करोड़ रूपये
सनराइजर्स हैदराबाद2380.10 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपरजॉयंट्स21700.00 करोड़ रुपये

नोट- इस बार के मिनी ऑक्शन में सभी टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।