IPL 2021 RR vs KKR MATCH 18,कोलकाता की लगातार चौथी हार, राजस्थान से 6 विकेट से हारे

0
Sanju Samson
Image-Twitter/RajasthanRoyals

इस बार आईपीएल में कोलकता का स्लोगन है के.के.आर है तैयार पर इस टीम के प्रदर्शन को देखकर लगता नहीं कोलकता कहीं से भी है तैयार | और सबसे बड़ी बात क्या कप्तान मॉर्गन हैं तैयार ?

आज राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी,और कप्तान संजु सैमसन का यह निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ |

advertisement

शुभमन गिल (11), इयोन मॉर्गन (0), सुनील नरेन (6),नीतीश (25),कार्तिक (25),त्रिपाठी (26), कमिंस(10),रसेल (9),मावी (5) और कोलकता अपने खाते में 9 विकेट पर कुल 133 रन ही जोड़ पाई | वो भी ऐसी पिच पर जो बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल थी |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs KKR MATCH 15,चेन्नई की जीत में दीपक चमके,कोलकता ने 18 रनों से मैच गंवाया

एक दो खिलाडियों को छोड़ दें तो इस बार टीम बिखरी हुई सी नजर आ रही | कप्तान मॉर्गन खुद 5 मैच में टीम को केवल 71 रनों का योगदान दे सके हैं | जाहिर सी बात है जब कप्तान खुद कोई नजीर नहीं पेश करेगा जो और वजीर क्या कर लेगा |

वैसे आज कोलकता को 133 पर समेटने में क्रिस मॉरिस का बहुत बड़ा योगदान था | जिन्होंने,कार्तिक,राहुल,मावी और कमिंस को आउट कर कोलकता की कमर तोड़ दी |

राजस्थान ने कप्तान संजु सैमसन (42),डेविड मिलर (24) जायसवाल (22), और दुबे (22),के योगदानों की बदौलत 6 विकेट से कोलकता को मात दी

ये भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs RR MATCH 12,चेन्नई की दूसरी जीत,राजस्थान को 45 रनों से हराया
कोलकता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 और प्रसिद्द कृष्णा एवं मावी को 11 विकेट मिले |

आज कोलकाता का इस सीजन में पांचवां मैच था और टीम एक जीत के साथ सातवें पायदान पर थी | अब टीम सबसे नीचे आ गई और राजस्थान अंक तालिका में छठे स्थान पर|

क्रिस मॉरिस ( 4/23/4) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया

Previous articleMen’s Cricket World Cup 2023, Schedule, Teams, Venue, Qualifying Matches, Format
Next articleIPL 2021: IPL Team Owners, Brand Value, Head Coach List