पंजाब ने टॉस जीता और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया | पिच वही चेपक की जहाँ बल्लेबाजी वैसे भी बहुत मुश्किल है और मुंबई को बल्लेबाजी में ये मुश्किल हुई |

डी कॉक (3) ईशान किशन (6) हुए बेदम फिर आए सूर्यकुमार (33) और कप्तान रोहित (63) दोनों ने दिखाया दम लेकिन पिच थी ऐसी बेदम जहाँ रोहित,सूर्यकुमार के आउट होने के बाद दोनों पांड्या भाई और पोलार्ड का भी निकल गया दम | बड़ी मुश्किल से मुंबई 6 विकेट गंवाकर 131 पर पहुँच सकी |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 DC vs MI MATCH 13,दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से दी मात

पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई ने 2 , शमी ने 2 , और दीपक हुडा,अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए |

चेन्नई की ये पिच ऐसी है जहाँ 5 ओवर के बाद बल्लेबाजी बहुत कठिन हो जाती है | शुरुआती 5 ओवर में 8 के रन रेट से रन बनाने वाली पंजाब को बीच में एक एक रन के लिए तरसना पड़ा लेकिन मयंक अग्रवाल (25) के बाद टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया | और 14 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मुंबई को हरा दिया |

जिस तरह मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली उसी तरह के एल राहुल (60) भी शुरू से अंत तक विकेट पर जमे रहे और उनका बखूबी साथ दिया क्रिस्टोफर हेनरी गेल (43) ने

पंजाब को ये जीत लगातार 4 हार के बाद मिली है | मुंबई की ओर से एकमात्र सफलता राहुल चाहर को मिली |

के एल राहुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया