टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पेटीएम टी 20 सीरीज जीती

0

पेटीएम टी 20 सीरीज का पाँचवाँ और आखिरी मुकाबला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर अपने नाम कर लिया है | ( 3-2 )

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया,शायद ये सोचकर कि पिच ओस गिरने से पहले तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो | लेकिन शर्मा जी के बेटे (रोहित) और दामाद (कोहली ) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इयान मॉर्गन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सिर्फ दो विकेट गँवाकर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया |

advertisement

बहुत दिनों बाद सही समय और सही दिन रोहित शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने 34 गेंदों में 64 रन ठोक डाले | जब तक रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी चलती रही विराट दूसरे छोर से उनका साथ देते रहे | पर जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए विराट कोहली ने भी अपने बल्ले से आग उगलनी शुरू कर दी और धुआंधार 80 रन बना डाले |

पिछले मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने केवल 17 गेंदों में 32 और हार्दिक पांड्या ने भी इतने ही गेंदों में 39 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए मजबूत नींव रखी |

इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही और पहली ही गेंद में भुवनेश्वर कुमार ने जेसन राय को आउट कर दिया लेकिन फिर इंग्लिश टीम ने जोरदार जवाबी हमला किया लेकिन अंत तक आते आते हथियार डाल दिए |

टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 शार्दुल ठाकुर ने 3 हार्दिक पांड्या और नटराजन ने 1-1 विकेट लिए |

इस सीरीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 231 रन बनाए और मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब से नवाजे गए | जबकि चार ओवर में केवल 16 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार मैन ऑफ़ द मैच चुने गए |

इस मैच को लगाकर टी 20 में दोनों टीमें अब तब कुल 19 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें से 10 में भारत और 9 में इंग्लैंड विजयी रहा है |

Previous articleIndia vs England head to head in T20I
Next articleDavid Warner Stats As A Player And Captain